बदायूं। कोरोना के दौर में महानगरों से अपना रोजगार और कारोबार छोड़कर घर वापस हुए प्रवासी कामगारों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। इस क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी तालाब का निरीक्षण करने पहुंची। खास बात रही कि डीएम ने खुद ही फावड़ा चलाकर कामगारों का उत्साहवर्धन किया।
बुधवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन वजीरगंज ब्लॉक के गाँव नदवारी गांव में तालाब का निरीक्षण करने पहुंची। फिर उन्होंने मजदूरों को देखकर स्वयं हाथ में फावड़ा उठा लिया और फिर तालाब की अपने हाथों से फावड़े से खुदाई कर मजदूरों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने मजदूरों के हाल के बारे में भी जाना और उन्होंने कहा किसी भी मजदूर को कोई परेशानी है तो वह उन्हें बता सकते हैं। उन्हें मनरेगा के तहत मजदूरी का कार्य मिलता रहेगा। किसी परिवार में रोटी का संकट नहीं आने पाएगा।
इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए।