बदायूं। रविवार को डीएम दिनेश कुमार सिंह ने ब्लॉक उसावां के कुंवरगांव, उसहैत, रिजौला की पशुशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने लावारिस जानवर छोड़ने पर एक युवक को जेल भी भेजा। साथ ही ग्राम प्रधान को आदेश दिया कि आवारा पशु छोड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं उन्हें तत्काल जेल भेजा जायेगा।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अस्थाई पशु आश्रय विकासखंड उसवां के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंवर गांव में 15, नगर पंचायत उसैत में 85 एवं रिजौला में 63 पशुओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कुंवरगांव के पप्पू पुत्र राजपाल को दूध निकालकर लावारिस जानवर छोड़ने पर जेल भेजा दिया। उन्होंने कहा कि अस्थाई पशु आश्रय में पकड़े गए गोवंश को किसी प्रकार की खाने-पीने अन्य व्यवस्थाओं की समस्या नहीं होनी चाहिए। सरकारी जमीन पर गांव के लोगों द्वारा अवैध तरीके से बोई गई फसल को जानवरों के चारे में इस्तेमाल की जाए। लेखपाल यह सुनिश्चित करें कि ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर जो लोग फसल बोए हैं उनसे जुर्माना लेकर पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की जाए वहीं जो व्यक्ति खड़ी फसल की लागत देने से इंकार करें उनकी फसल को काटकर जानवरों को खिलाया जाए।
ग्राम पंचायत रिजोला में अस्थाई गौशालाओं के पशुओं के लिए भूसा दान देने पर डीएम ने शेखर बाबू सक्सेना को 500 रुपए पुरस्कार स्वरूप देकर और पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कुंवर गांव एवं रिजोला में निराश्रित पशुओं के लिए अस्थाई गौशाला अच्छा पाए जाने पर ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जायेगा।
ग्राम पंचायत शाहपुर में गौशाला निर्माण में एसडीएम दातागंज दिनेश कुमार सिंह को निर्देश दिए भूमि पूजन करके कार्य युद्धस्तर पर कराया जाए। ठेकेदार को निर्देश दिया कि बिना रिश्वतखोरी के गुणवत्ता पूर्वक गौशाला का निर्माण कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा एवं उपजिला अधिकारी दातागंज दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।