बदायूं। शहर में चौराहों का सौंदर्यीकरण कार्यों का डीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान काम में लापरवाही पर उन्होंने नारजगी व्यक्त की, इसके अलावा दीवारों पर पोस्टर लगाने वालों को हवालात भेजने के आदेश दिए।
गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य के साथ शहर के चौराहों का औचक निरीक्षण किया। पुलिस लाइन चौराहे पर नाला निर्माण अधूरा मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने ईओ को काम में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। पुलिस लाइन चौराहे पर दीवार पर एक कोचिंग सेंटर के पोस्टर लगे देखकर एसओ सिविल लाइन को निर्देश दिए कि दीवारों पर पोस्टर लगाने वाले को तत्काल हवालात के अंदर करें। उन्होंने कहा कि शहर के किसी भी दीवार पर बैनर पोस्टर, सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।
इसके अलावा शहर के चौराहों पर डग्गामार वाहनों को सवारी लेने के लिए न रुकने दिया जाए। चौराहों पर सब्जी एवं फल बेचने वाले लोगों की दुकानें नहीं लगनी चाहिए। नवादा, इंदिरा चौक, पुलिस लाइन एवं डीएम चौराहों का 40-40 लाख रुपयों से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। शहर को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाया जाए।