बदायूं। यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले सबसे अधिक अंक पाने वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को डीएम कुमार प्रशांत, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने सम्मानित किया। डीएम-एसएसपी के हाथों सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह पाकर मेधावियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
गुरुवार दोपहर को कलेक्ट्रेट सभागार में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित किया गया। डीएम कुमार प्रशांत, एसएससी अशोक कुमार त्रिपाठी नें जिला टॉप करने वाले हाई स्कूल के प्रांजल सक्सेना और इंटरमीडिएट की मिताली चांदना सहित जिले भर के टॉप टेन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। हाईस्कूल में टाॅपटेन की श्रेणी में आने पर बराबर अंकों के आधार पर 20 बच्चों तथा इंटरमीडिएट के 14 विद्यार्थियों कुल 34 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में प्रांजल सक्सेना, ऋषिका सक्सेना, प्रियांशी शर्मा, अमित कुमार, शिवानी, पुष्पेन्द्र, आदित्य सक्सेना, शिवांश कुमार, वेदान्त कुमार, आशुतोष, तसलीम, अशोक शाक्य, कार्तिकेराम, ऋचा माहेश्वरी, केशव, अमन, आस्था, अनुज, संदीप, अरुण को सम्मानित किया गया। वहीं इंटरमीडिएट मे मिताली, आदित्य कुमार, काव्या, तरन्नुम मिर्जा, आकाश, संजीव, यश, सौरभ, रोहन, शिवा, अजरउद्दीन, अमन, काजल, अजय को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मेधावी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने अपने माता-पिता, स्कूल एवं जनपद का रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में काफी चुनौतियों का मुकाबला करना पड़ सकता है। इसलिए कभी घबराए नहीं। अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का हमेशा सम्मान करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भविष्य में खूब आगे बढ़ें लेकिन इंजीनियर, डाॅक्टर, आईएएस बनने से पहले अच्छे इंसान ज़रूर बनें। इस मौके पर जिले के कोरोना नोडल अधिकारी ओ पी वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राम मूरत मौजूद थे।