उझानी। नगर का एक स्कूल डीएम के निर्देशों से कोई सरोकार नहीं रखता, शायद इसीलिए अवकाश की सूचना जारी करने के बाद भी स्कूल में बच्चे बुलाए गए।
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शनिवार को ही प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा के दौरान जिले के समस्त स्कूलों को सोमवार तक बंद रखने की घोषणा कर दी गई थी। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने 20 अगस्त तक स्कूल बंद के आदेश दिए थे, लेकिन नगर में एसेल स्कूल के संचालक आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शनिवार सुबह से ही नगर के एसेल स्कूल के बच्चे गलियों के बाहर स्कूल वाहनों का इंतजार करते नजर आए। बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि सभी को स्कूल बंद होने की जानकारी है। लेकिन परीक्षा चल रही है इसीलिए संचालकों की ओर से साफ निर्देश हैं कि जो भी बच्चा स्कूल नहीं आएगा, उससे जुर्माना लिया जाएगा।
वहीं आज सोमवार को भी स्कूल के बच्चे स्कूल वाहन में स्कूल जाते दिखाई दिए हैं। इस बावत जब वाहन चालक से जानकारी मांगी तो उसने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। कांवड़ यात्रा के दौरान कोई हादसा ना हो जाएं, इसके चलते जिलाधिकारी ने कक्षा 1-12 तक सभी स्कूलों के 20 अगस्त तक बंद रहने के आदेश दिए थे।