उझानी। पुलिस ने बंद मकान के ताले तोड़कर हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। चोरी करने वाले 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही प्रोपर्टी डीलर से चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
मुहल्ला श्रीनारायणगंज निवासी प्रापर्टी डीलर रवेंद्र प्रजापति के घर में 10 फरवरी रात को चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर गहने, नकदी सहित कीमती सामान चोरी कर लिया गया था। घटना के समय रवेंद्र प्रजापति परिवार सहित एक रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर में ताला डालकर चले गए थे। अगले दिन सुबह घटना की जानकारी पड़ोसियों को हुई तो परिवार को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी। रविन्द्र प्रजापति ने बताया कि चोरों ने करीबन 20 लाख का सामान गायब किया।
पुलिस ने बीती रात एक सूचना पर आरोपितों को रैनबसेरा तिराहा के निकट बन्द वनस्पति आयल फैक्ट्री से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपित डकैती की योजना बना रहे थे। चोरों में एक महिला भी शामिल हैं, वही दो चोर अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। आरोपितों ने पूछताछ के दौरान चोरी की घटना को कबूल किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी हुआ सामान बरामद कर लिए गया है। इनके पास से प्रापर्टी डीलर के चोरी की गयी रायफल भी बरामद कर ली गयी है। इसके अलावा चार तमंचे, एक पौनिया, 6 जिन्दा कारतूस, ताला व दरवाजा तोड़ने के औजार, दो मोटरसाइकिल और एक कार भी बरामद हुई है। सीओ संजय रेड्डी ने बताया कि दो आरोपी किश्वर पुत्र सफदर(मोहल्ला कबूलपुरा गोटिया थाना) और साबिर गद्दी पुत्र अख्तर अली(मोहल्ला कबूलपुरा गोटिया थाना) फिलहाल फरार हो गए हैं, इनकी तलाश की जा रही है।
आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों का लम्बा आपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ चोरी, लूट, गैरइरादातन हत्या, गैंगस्टर जैसे कई मामले दर्ज है। शहर के मोहल्ला कबूलपूरा कोतवाली निवासी राजा पुत्र सफदर के खिलाफ 22 ममाले दर्ज हैं। इसके अलावा रचित साहू पुत्र बनवारीलाल साहू(मोहल्ला कबूलपुरा थाना गोटिया, कोतवाली), तारिक अली उर्फ भोला पुत्र सर्वेअली(ग्राम रमजानपुर थाना कादरचौक), जोहेब उर्फ जोएब पुत्र साजिद(आशियाना कालोनी थाना बारादरी जिला बरेली), अकबर पुत्र सफदर(मोहल्ला कबूलपुरा गोटिया थाना कोतवाली), नावेद उर्फ लाला उर्फ अली अकबर पुत्र मोहम्मद असलम खाँ(मोहल्ला कबूलपुरा गोटिया थाना कोतवाली), सोबिन साहू पुत्र मन्नू(मोहल्ला कबूलपुरा गोटिया थाना कोतवाली), रीना पुत्री सफदर(मोहल्ला कबूलपुरा गोटिया थाना कोतवाली) को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में पता चला है कि पिछले माह 13 जनवरी को संजरपुर गांव के पास दंपती सहित तीन लोगों से लूटपाट के बाद फायरिंग की घटना को साहोन साहू, नावेद ने अपने फरार साथी किश्वर पुत्र सफदर के साथ अंजाम दिया था। बरेली के बल्लिया निवासी जितेंद्र, पत्नी और बहन के साथ बाइक से उझानी से रिसौली गांव जा रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने बंदूक के बल पर परिवार को रोक लिया जिसके बाद जितेंद्र से 200 रुपये और उसकी पत्नी से कुंडल लूट लिए। इसी दौरान उझानी से रिसौली लौट रहे एक टेंपो में सवार लोगों ने लूटपाट होते देख टेंपो रोक लिया। टेंपो सवार रिसौली निवासी अमित (25) पुत्र मुकेश ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने उसको गोली मार दी, जो उसकी जांघ में लगी। जिसमे अमित घायल हो गया था।
उझानी क्षेत्र में चोरी, लूट का आतंक शायद ही किसी से छुपा होगा। आये दिन की घटनाओं से पुलिस की किरकिरी हो रही थी। पुलिस कई चोरियों का खुलासा अभी नहीं कर पाई है पर इन 8 शातिर चोरों को पकड़ इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को उम्मीद है कि इन शातिर की गिरफ्तारी के बाद हालात कुछ सुधरेंगे और इलाके में वारदातों में कुछ अंकुश लगेगा।