उझानी(बदायूं)। क्रिकेट प्रतियोगिता उझानी प्रीमियर लीग (यूपीएल) के 8वें संस्करण के आगाज हो गया है इसके लिए लिए बुधवार को खिलाडिय़ों का चयन किया गया। टूर्नामेंट में 6 टीमों का आपस में मुकाबला होगा।
गूंज समिति के तत्वाधान में लाला रामप्रसाद मैमोरियल उझानी प्रीमियर लीग के लिए नगर के राधिका पैलेस में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा की मौजूदगी में खिलाडियों का चयन किया गया। 6 टीमों के लिए 76 खिलाडियों को चयन उनके पॉइंट्स के आधार पर राज्यसभा सांसद द्वारा बॉल निकालकर किया गया। बीएल वर्मा ने खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट स्थानीय क्रिकेटरों के भविष्य को निखारने का सुनहरा अवसर है।
यूपीएल की खिताबी भिड़ंत 6 टीमों के बीच होगी। जहां प्रत्येक टीम एक बार एक दूसरे से भिड़ेंगी और शीर्ष चार टीम में से दो टीम सेमीफाइनल का सफर करते हुए फाइनल खेलेगी। टूर्नामेंट खेलने वाली टीमों ऑल इज बैल (अंकुर वार्ष्णेय), उझानी पैंथर्स (नंदन गुप्ता) सिंह इज किंग (अमित प्रताप सिंह), महाकाल वॉरियर्स (सर्वेन्द्र यादव) , थंडर बोल्ट्स (समीर गुप्ता), सुपर किंग्स (यश मसीह) शामिल हैं। टूर्नामेंट के सभी मैच टी-20 फार्मेट पर रंगीन कपड़ों में होंगे।
टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बार योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि यूपीएल का शुभारंभ महात्मा गाँधी कॉलेज के खेल मैदान पर 27 जनवरी को होगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर इसका लाईव प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह यह टूर्नामेंट स्थानीय खिलाडियों को न केवल भारी आत्मविश्वास देगा, उन्हें एक अलग खिलाड़ी के रूप में भी उभारेंने का मौका देगा। प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच देने और प्रोत्साहन के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। टूर्नामेंट में देश-प्रदेश से खिलाडी खेलेंगे, इसके अलावा उझानी और जनपद चंदौसी के खिलाडियों को वरीयता दी गयी है।
टूर्नामेंट आयोजकों में सुशील चन्द्र सक्सेना, किशन चन्द्र सक्सेना, आदर्श वार्ष्णेय, इसरार खलीफा, अजीम अंसारी, मनोज माहेश्वरी, चाँद मोहम्मद, कृष्णकान्त वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।