उझानी। क्षेत्र के गाँव में गुरूवार को वृद्ध महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि शराब के नशे में गर्दन दबा कर महिला की हत्या कर दी थी।
कोतवाली क्षेत्र के गाँव बसौमा में गुरूवार सुबह वृद्ध महिला रामकली पत्नी टीकाराम कश्यप की लाश मिलने से हडकंप मच गया था। रामकली की लाश उनके घर के बाहर आंगन में मिली, उनकी गर्दन पर लाल रंग के गहरे निशान थे और मुंह से खून भी निकल रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद ही कोतवाल विनोद कुमार चाहर, सीओ विनय कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं आज शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाल विनोद चाहर अपनी टीम के साथ बसौमा रेलवे फाटक पर पहुँच गए जहाँ एक मंदिर में छुपे मुनेन्द्र सिंह नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। मुनेन्द्र ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया। मुनेन्द्र ने बताया कि शराब के नशे में उसने रामकली की हत्या की थी। विनोद चाहर ने बताया कि मुनेन्द्र शराबी है उसने गुरुवार को शाम से ही शराब पी जिसके बाद आधी रात को शराब के नशे में रामकली के घर की गली में घुस गया। चूँकि गली में दरवाजा नही था, नशे की हालत में गली में घुसने पर रामकली ने नाराजगी व्यक्त की जिसके बाद उसने गुस्से में आँगन में सो रही रामकली का गला दबा दिया।
ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरे उतरे कोतवाल और सीओ
लोगों के घरों में बर्तन मांजकर अपना जीवन यापन करने वाली रामकली शांत स्वभाव की महिला थी। गाँव में उनकी किसी से रंजिश नही थी। उनकी मौत के बाद पूरा गाँव हैरान था। लोगों के सवाल था आखिर उनकी हत्या क्यों की गयी। ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन से घटना के खुलासे की गुहार लगाते हुए कहा कि उस पापी ने एक गाय समान महिला की हत्या की है, उसका पकड़ना जरुरी है वरना कल कोई और शिकार होगा। घटना के 48 घंटे बीतने से पहले ही पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर ग्रामीणों की उम्मीदों को टूटने नही दिया है।
हत्या की वारदात के बाद से ही सक्रिय था पुलिस प्रशासन
वृद्ध महिला की खबर के बाद से ही कोतवाल विनोद चाहर, सीओ विनय कुमार द्विवेदी सहित पुलिस प्रशासन सक्रीय नजर आ था। हत्या में गाँव के ही शराबी युवक पर शक था जिसकी वजह से ही सीओ विनय कुमार ने वारदात स्थल पर पहुंचकर ही ग्रामीणों से सख्त सवाल किए थे। वारदात वाले दिन की देर शाम तक पुलिस गाँव में सघन पूछताछ में जुटी हुई थी।
घर में बगल में शराबियों का अड्डा
अपने पति की मौत के बाद से ही मायके में रहने वाली रामकली के घर के पडोस में एक खाली प्लाट में शराबियों ने अड्डा बना लिया था। इस प्लाट में शराब की बोतले, पौव्वा की भरमार थी। वारदात स्थल पर जब पुलिस पहुंची तो इस प्लाट पर खासी नजर पड़ी। जिसके बाद से ही हत्या का शक किसी शराबी पर था।