बदायूं। बुधवार को कुछ ही देर की बारिश जानलेवा बन गयी। अंडर ग्राउंड केबिल और ट्रांसफार्मर में आए करंट से 5 जानवरों की मौत हो गयी। इस घटना के बाद लोगों में नाराजगी है, लोगों का कहना है कि थोड़ी सी बारिश के बाद यह हाल है तो उस समय क्या होगा जब बारिश से सड़कें और गलियों में जलभराव होगा। उस समय तो जनहानि की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
सहसवान के मोहल्ला अकबराबाद निवासी रानीसती निवासी रामचंद्र मौर्य और उसका बेटा प्रदीप बुधवार सुबह अपनी बैलगाड़ी में रेत भरकर ला रहे थे। उस दौरान हल्की बरसात भी हो रही थी। बैलगाड़ी मोहल्ले के शिव मंदिर के नजदीक से गुजर रही थी, अचानक दोनों बैल अंडरग्राउंड केबल के करंट की चपेट में आ गए और वहीं गिर गए। गाड़ी पर सवार रामचंद्र और उसके बेटे प्रदीप को भी जोरदार झटका लगा लेकिन वह दूसरी ओर कूद गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बैलों को वहां से हटाया गया। पुलिस ने दोनों बैलों का पोस्टमार्टम कराने को कहा है फिलहाल रामचंद्र ने पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
वहीं इस्लामनगर थाना क्षेत्र में बारिश के दौरान ट्रांसफार्मर से उतरे करंट से तीन भैंस की मौत हो गयी। क्षेत्र के ग्राम रफातपुर में नरेंद्र सिंह का मकान है। नरेंद्र सिंह के घर के पास ही ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। ट्रांसफार्मर से कुछ ही दूरी पर नरेंद्र सिंह की तीन भैंस बंधी हुई थी। सुबह करीबन 8 बजे ट्रांसफार्मर से करंट जमीन पर उतर गया, जिसकी चपेट में तीनों भैंस आ गयी। भैंस को तड़पता देखकर ग्रामीण दूर ही रुक गए, कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से उन्हें बचाने का किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके और भैंस ने देखते ही देखते दम तोड़ दिया
जिसके बाद बिजली विभाग को फोन पर सूचना देकर सप्लाई बंद कराई गई। लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बिना बैरीकेडिंग के रखा गया है। एक और जहां परिवार में मातम है वहीं ग्रामीणों में बिजली विभाग को लेकर आक्रोश है।