बदायूं। बिजली मीटर में खराबी के नाम पर बिजली विभाग का कर्मचारी दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित की शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारा था। पीड़ित ने बताया कि कर्मचारी उन पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के खेड़ा नवादा निवासी हफीजुल पुत्र रईसुल ने बरेली के भ्रष्टाचार निवारण संगठन की यूनिट को बताया कि बिजली विभाग का कर्मचारी अमित कुमार सागर पर मीटर में खराबी बताकर उनका मीटर उतारकर ले गया था। अब वो उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। उसका कहना है कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाएगा। अगर मुकदमे से बचना है तो दस हजार रुपए दो। हफीजुल ने एंटी करप्शन टीम को आरोपी की मांग से जुड़े साक्ष्य भी सौंपे थे, जिनके आधार पर कार्रवाई की गई।
इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया। आरोपी को 10 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी अमित सागर पावर कॉर्पोरेशन में संविदा कर्मचारी के रूप में टेस्टिंग लैब में काम करता है, जो उसावां रोड स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय परिसर में स्थित है।
सीओ एंटी करप्शन बरेली यशपाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और ट्रैपिंग के दौरान आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।