कछला। बरेली सिटी से कासगंज की तरफ जा रही बरेली सिटी-कासगंज एक्सप्रेस रविवार रात कछला ब्रिज स्टेशन पर कपलिंग टूट जाने से दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन के बोगी स्टेशन पर रह गयीं और इंजन आगे निकल गया। अच्छी बात यह रही है कि ट्रेन में बैठे यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। ट्रेन डेढ़ घंटे से लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रविवार रात बरेली सिटी-कासगंज एक्सप्रेस 05338 अपने निर्धारित समय पर कासगंज को रवाना हुई थी। करीबन साढ़े 7 बजे वह कछला ब्रिज पहुंची ही थी कि अचानक इंजन और बोगियों को जोड़ने वाले कपलिंग टूट गई। बताया जाता है कि ट्रेन के मुख्य इंजन के पीछे खराब (डेड) इंजन को जोड़ दिया गया था। जिसको कासगंज के नगरिया तक जाना था। इससे पहले ही कछला ब्रिज स्टेशन पर गाड़ी जैसे ही धीमी हुई वैसे ही खराब इंजन की कपलिंग टूट गयी। जिससे इंजन बोगियो को छोड़कर आगे गंगा ब्रिज पर पहुंच गया।
मुख्य इंजन के चालक को जब इसका आभास हुआ तो वह खराब इंजन को लेकर नगरिया चला गया, इसके बाद उसे छोड़कर वापस लौटा। इस दौरान करीबन डेढ़ घंटे तक ट्रेन कछला ब्रिज स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में इंजन और बोगियों को जोड़कर ट्रेन को कासगंज रवाना किया गया।
यात्रियों को लगा भूकंप आ गया
अचानक कपलिंग टूटने के बाद यात्रियों तेज झटका महसूस हुआ। यात्रियों में अफरातफरी मच गयी और सभी ट्रेन से बाहर आ गए। बदायूं से कासगंज जा रहे रामऔतार ने बताया कि एकबारगी तो लगा जैसे भूकंप आया हो। वहीं सरताज अली ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ बदायूं से कासगंज जा रहे थे, उन्हें रात में 11:40 पर गुजरात के लिए ट्रेन पकडनी है लेकिन ट्रेन खराब होने की वजह से देरी हो रही है।
यात्रियों ने जताई नाराजगी
महिला यात्री गजाला ने बताया कि वो अपने बच्चों के साथ बदायूं से कासगंज जा रही थी, ट्रेन खराब हुए एक घंटा से ज्यादा वक्त बीत गया है, स्टेशन पर जवाबदेही के लिए कोई नहीं है। वहीं बरेली से कासगंज जा रहे शैलेश ने बताया कि रेलवे की लापरवाही की वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं, यात्रियों की बात सुनने के लिए स्टेशन पर कोई जिम्मेदार नहीं है।
टल गया बड़ा हादसा
बरेली सिटी-कासगंज एक्सप्रेस के इंजन की कपलिंग जिस कछला ब्रिज स्टेशन पर टूटी उससे गंगा ब्रिज की दूरी करीबन 100 मीटर है। गनीमत है कि इंजन आगे निकल जाने के बाद बोगियां स्टेशन पर ही रह गयीं, अगर बोगियां गंगा ब्रिज पर पहुँचती तो बड़ा हादसा हो सकता है। करीबन डेढ़ घंटे तक ट्रेन का गंगा ब्रिज पर खड़े होना भी यात्रियों के लिए किसी खौफनाक मंजर से कम नहीं होता।
घटनाक्रम पर पीआरओ पूर्वोत्तर रेलवे मंडल राजेंद्र कुमार ने बताया कि कछला में ट्रेन में जुड़े डेड इंजन की कपलिंग टूट गयी थी। जिससे बोगी छोड़कर आगे निकल गया। चालक ने खराब इंजन को नगरिया रेलवे स्टेशन पर छोडा और वापस आकर ट्रेन को लेकर कासगंज को रवाना हुआ। इस दौरान ट्रेन 90 मिनट लेट रवाना हुई।