उझानी(बदायूं)। कोतवाली में बुधवार रात किन्नरों ने कपड़े उतार हंगामा कर दिया। इस हंगामे की वजह काफी अफरातफरी मच गयी। पुलिसकर्मियों ने किन्नरों को शांत करने की कोशिश भी की लेकिन किन्नर पुलिसकर्मियों से ही भिड गए। इसके बाद पुलिस ने चार किन्नरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
काशीराम आवासीय कालोनी निवासी मोहम्मद आलम किन्नरों के साथ ढोलक बजाता है। आलम के खिलाफ आईपीसी की धारा- 380, 411, 457, दो बार 3/25, वर्ष-2021 में 269/ 188, वर्ष-2022 में दफा 60, इस वर्ष 379 व गौवध अधिनियम, मादक पदार्थों की तस्करी और पिछले महीने गैंगस्टर का मामला दर्ज है। बुधवार देर शाम को पुलिस ने आलम को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कुछ देर बाद ही समाज के लोग कोतवाली पहुँच गए और आलम को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। जब पुलिस ने कानून प्रक्रिया का हवाला दिया तो किन्नर आक्रोशित हो गए।
वहीं पुलिस ने जब किन्नरों को समझाने की कोशिश की तो वह गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद किन्नरों ने कपड़े उतारकर हंगामा करना शुरू किया। किन्नरों की इस हरकत को देखकर पुलिस कर्मी आंखे बंद कर इधर-उधर खड़े हो गए। मामला जब शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने किन्नरों को कोतवाली से बाहर खदेड़ दिया।
पुलिस ने इस मामले में हेड कांस्टेबल बलराम सिंह की ओर से किन्नर नीलम चतुर्वेदी, उसकी बेटी, चमन समेत एक अन्य अज्ञात किन्नर के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसएसआई मनोज कुमार ने बताया कि आलम को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।