Site icon Badaun Today

उझानी में गूंजा जय हनुमान, शोभायात्रा पर उमड़ा आस्था का सैलाब

उझानी। गुरुवार को नगर में हनुमान शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान जय बजरंगी जय हनुमान के जयकारों के साथ हनुमान भक्तों का समूह बैंड की धुन पर मस्त होकर नृत्य कर रहा था। स्वचालित आकर्षक झांकियां सभी का मन मोह रही थीं। शोभायात्रा देखने के लिए सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।

हनुमान शोभायात्रा की शुरुआत पंचमुखी हनुमान मंदिर से हुई। मंदिर के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद बाबा ने संकट मोचन हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना, आरती के बाद शोभायात्रा का शुभारम्भ किया।  उन्होंने भक्तों के चंदन लगाकर श्रीराम का पटिका पहनाया। शोभायात्रा में मां काली के स्वरूप अपने करतब दिखाते हुए चल रही थे। गणेश जी, राधा कृष्ण, राम-सीता, हनुमान जी की मनमोहक झाकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। कलाकारों ने शिव-पार्वती, हनुमानजी के विविध रूप धारण कर भक्ति गीतों पर नृत्य किया। शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से जगह-जगह स्वागत हुआ। शोभायात्रा के दौरान बिल्सी रोड पर खासी भीड़ रही, ग्रामीणों इलाकों से हनुमान जयंती देखेने आए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।

शोभायात्रा में उमाशंकर गोस्वामी, श्रीकृष्ण गोस्वामी, राहुल शंखधार, योगेश प्रताप, अरविन्द शर्मा, संजीव कुमार सचदेवा, प्रदीप मिश्रा, नितिन साहू, मनोज वार्ष्णेय, रजत साहू, कृष्ण गोपाल भारद्वाज, निकुंज बब्बर, अमित माहेश्वरी, अमित साहू, मोहित श्रीवास्तव, वैभव गर्ग, शिवम गर्ग, अजय अग्रवाल, त्रिलोकी नाथ बांगड़ा, कमल यादव, मयंक सैनी,  विष्णु प्रकाश शर्मा, डीके शर्मा, मनोज, अंकित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीओ विनय कुमार, कोतवाल विनोद कुमार संभाले हुए थे। शोभायात्रा की वाकायदा वीडियोग्राफी की गयी, साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी गयी।
Exit mobile version