बदायूं। जिले के एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में गल्ला व्यापारी से लूट के मामले में एसओ सुरेश चंद्र गौतम समेत दो दरोगा और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है। जरीफनगर थाना क्षेत्र में दहगवाँ चौकी इंचार्ज दरोगा और एक सिपाही को जुआ-सट्टा कराने पर निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बिल्सी से एक दरोगा, जरीफनगर से एक दो सिपाही के अलावा इस्लामनगर थाने का एक सिपाही लाइन हाजिर किया है। कप्तान की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही से लापरवाह पुलिसकर्मियों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ादास निवासी गल्ला व्यापरी धर्मेंद्र गुप्ता से मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिए थे। बदमाशों ने सुबह करीबन 8 बजे इस वारदात को अंजाम दिया। एक ने नजदीक आकर उनके ऊपर तमंचा तान दिया और उनसे थैला लूट लिया। उन्हें गोली मारने की भी धमकी दी। इधर, दूसरा बदमाश बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा। लूट के बाद दोनों बदमाश चंदौसी की ओर फरार हो गए।
इस घटना के बाद एसओ सुरेश चंद्र गौतम ने पीड़ित व्यापारी उसकी आमदनी, रकम कैसे कमाई जैसे सवाल पूछे। उन्होंने गाँव के लोगों से भी व्यापारी की आर्थिक हालत की जानकारी ली और इसे अपने अधिकारियों को भी बताया। एसओ घटना को संदिग्ध मान रहे थे। प्रकरण एसएसपी तक पहुँचा तो लूट मामले में एसओ और उनकी टीम की जांच शून्य निकली। इसके बाद उन्होंने एसओ सुरेश चंद्र गौतम, उपनिरीक्षक राममहेश और देवेंद्र सिंह, बीट अफसर कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुमार, अनमोल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।एसएसपी ने समरेर चौकी पर तैनात दरोगा चरण सिंह राणा को फैजगंज बेहटा थाने की कमान सौंपी है।
चौकी इंचार्ज और सिपाही सट्टेबाजी में लिप्त
जरीफनगर थाने की दहगवां चौकी प्रभारी हेमराज सिंह व हेड कांस्टेबल संजीव यादव के खिलाफ पिछले दिनों एसएसपी को शिकायतें मिली थीं। आरोप था कि इन दोनों की छत्रछाया में क्षेत्र में सट्टा बाजार को बढ़ावा मिला है, इसके बदले वसूली की जा रही है। एसएसपी ने सीओ सहसवान को इस मामले ने जांच सौंपी तो दोनों दोषी पाए गए। एसएसपी ने तुरंत दोनों को सस्पेंड कर दिया।
इसके अलावा ड्यूटी में लापरवाही की वजह से बिल्सी थाने में तैनात उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, जरीफनगर से हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल अंकित राणा और इस्लामाबादनगर से कांस्टेबल राकेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।