उझानी। महिलाओं के सहायता समूह को लाखों रुपयों के लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के एक मामले में कोतवाली में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। महिलाओं के खाते में जब रुपये नही आए तब वो उसके दफ्तर पहुंची लेकिन वहां कई दिन से ताला लटका हुआ है।
नगर के मुहल्ला किलाखेड़ा की महिलाओं के मुताबिक सहायता समूह के नाम पर 23 महिलाओं से कुल 27140 रुपये की ठगी हुई है। रॉयल फाईनेन्स नाम की एक कम्पनी ने महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर रुपये लिए थे, इसमें प्रत्येक महिला को 38 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा था। इस प्रलोभन के बाद प्रत्येक महिला ने 1180 रुपये जमा कर दिए। तय अवधि के बाद भी लोन की राशि बैंक खाते में नहीं आने पर महिलाएं बदायूं स्थित दफ्तर पहुंची तो वहां पर ताले लटके हुए थे। वहीं दफ्तर मालिक का मोबाइल नम्बर भी लगातार बंद आ रहा है।
इस पर ठगी होने की आशंका जताते हुए महिलाओं ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच करवाए जाने की मांग की है। उधर, कोतवाल विनोद चाहर ने कहा कि मामले की छानबीन की जाएगी।