बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर में तिरंगा स्कूल के सामने रहने वाले अजय गुप्ता कस्बे में ही हाइडल के सामने छोटा सा ढाबा चलाते थे। अजय गुप्ता अपने परिवार पत्नी अनिता और 3 बच्चे दिव्यांश(9), दिव्यांग्या(6 ) और छोटा बेटा दक्ष(3) के साथ मकान में किराये पर रहते थे। रविवार यानी आज सुबह करीब आठ बजे लोगों ने उनके घर से धुआं निकलते देखा। जब लोग वहां पहुंचे तो दरवाजे पर ताला लगा था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही किसी परिजन ने दरवाजा धक्का देकर खोल दिया था। कमरे के अंदर पांचों शव जली अवस्था में पड़े थे। कमरे में रखा सारा सामान जल गया था। मंजर इतना भयावह था कि लोगों की रूह कांप गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व रिश्तेदार पहुंच गए।
हीटर का वायर जला हुआ मिला
फोरेंसिक टीम की जांच में सामने आया है कि अजय गुप्ता के मकान में 2 कमरे हैं। जिस कमरे में परिवार सोया हुआ था। उस कमरे में दो लोहे के हीटर बिजली के बोर्ड में लगे हुए मिले हैं। कमरे का लकड़ी का दरवाजा है। उसमें अंदर कुंडी नहीं थी। रात में परिवार अंदर से हाथ डालकर बाहर से कुंडी लगा देता था। पड़ोस में रहने वाले राजेश ने पुलिस को बताया कि अजय से हमने कई बार कहा था, जिस कमरे में सोते हो, उसमें अंदर से कुंडी लगवा लो।
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि कमरे के अंदर चाबी रखी हुई मिली है। जो ताला बाहर दरवाजे में लगा हुआ मिला। इस चाबी से ताला पुलिस ने खोला। इससे यह स्पष्ट हो सका है कि यह इसी ताले की चाबी है। दरवाजा लकड़ी का है और उसके एक कुंडे में ताला लगा रहने के बावजूद दूसरे दरवाजे को जब भीतर की तरफ खींचते हैं तो दरवाजा लग जाता है और कुंडी को आगे सरका दिया जाता है। हत्या की आशंका इसमें अभी तक नहीं आई है।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि बहुत की दुखद घटना हुई है। दंपती और उनके बच्चों की जलकर मौत हुई है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि जब वे लोग पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। उसमें ताला लगा हुआ था। मामले की जांच चल रही है। वहीं डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार वालों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही अंतिम संस्कार का खर्च भी प्रशासन उठाएगा।