Site icon Badaun Today

उझानी में परिवार को डेढ़ घंटे बंधक बनाकर लाखों की लूट, गन प्वाइंट हुई वारदात

घटना के बाद घर में जुटी महिलाएं

उझानी। नगर में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने परिवार को करीब डेढ़ घंटे तक गन पॉइंट पर परिवार को बंधक बनाए रखा। पीड़ित ने रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मूलरूप से मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया निवासी अजय साहू पुत्र धर्मपाल साहू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दो साल से नगर के मोहल्ला अहीरटोला में रहते हैं। यहाँ उनकी किराने की दुकान है, साथ ही बेसमेंट में परिवार रहता है। गुरूवार की रात में करीबन 2 बजे जब पूरा परिवार सोया हुआ था, तभी चार बदमाश सीढी से चढ़कर छत के रास्ते घर में घुस गए और असलहों का भय दिखाकर शांत रहने को कहा। इसके साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। पूरी वारदात के दौरान दो बदमाशों ने दंपत्ति को बेसमेंट में बंधक बनाए रखा।

किराना स्टोर से भी भर लिया सामान
बदमाशों ने अजय साहू की पत्नी अल्का को गन प्वाइंट पर लेकर अलमारी की चाबियां मांगी और लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने घर से एक 43 इंची एलईडी, 1 जोड़ी पाजेब, 2 जोड़ी कुंडल, एक सोने की चैन, 7 चांदी के सिक्के, 60 हजार रुपए नकद समेट लिया। पीड़ित अजय साहू ने बताया कि बदमाशों ने बेसमेंट से दो खाली कट्टे उठाए और उसमे किराना स्टोर से साबुन, सिगरेट, दाल, आटा, टूटपेस्ट जैसा सामान भी भर लिया।

निर्माणाधीन मकान की सीढी लगाकर छत पर चढ़े बदमाश
बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में पड़ी एक लकड़ी की सीढी का सहारा लिया। इसी सीढ़ी के जरिए बदमाश घर की छत पर पहुँचे, यहाँ उन्होंने इत्मीनान से ताला तोडा और वहां से मकान की सीढ़ियों के जरिए बेसमेंट में पहुंचकर परिवार को बंधक बना लिया। वारदात के करीबन डेढ़ घंटे बाद बदमाश घर के पिछले दरवाजे से भाग गए। अजय के मुताबिक बदमाशों ने धमकी दी कि हमारे जाने तक हिलना नहीं है वरना गोली मार देंगे। बदमाशों के जाने के 15 मिनट बाद अजय ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई राहुल पुंडीर पहुँच गए। सीओ शक्ति सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़ित परिवार से बातचीत की। उन्होंने कोतवाली पुलिस को घटना का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

Exit mobile version