उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक किसान और उसके साथी का अपहरण कर लिया गया। मामले की जानकारी पर पुलिस भी पहुंची और दोनों को मुक्त कराकर एक बदमाश को पकड़ लिया। बताया जाता है कि आरोपियों में एक सिपाही भी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्र के गाँव जिरौलिया कुर्मियान निवासी केतन पटेल पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 20 अक्टूबर को उनके रिश्तेदार अक्षय सिंह निवासी बजाजा रोड मेन मार्केट पिलखुआ जिला हापुड़ का फोन आया। उसने कहा कि आलू का बीज लेना है तो वो सस्ते दाम में दिलवा देगा। इसके बाद अगले दिन ओमप्रकाश अपने परिचित राजू सिंह निवासी गांव रोशननगर कोतवाली उझानी के साथ हापुड़ जा पहुंचे। उनके पास 90 हजार रुपये थे। केतन ने बताया कि उसके मोबाइल पर पिता के नंबर से कॉल आई। कॉलर खुद को अक्षय बताया और कहा कि पांच लाख रुपये पिलखुआ आकर दे दो नहीं तो इनकी जान खतरे में है। ओमप्रकाश के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद रात में ही उझानी कोतवाली पुलिस की टीम हापुड़ के लिए रवाना हो गई। गुरुवार तड़के करीब तीन बजे बदमाशों को हापुड़- मुरादाबाद हाईवे पर घेर लिया। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि बाकी वहां से भाग निकले। इन लोगों की गाड़ी आगे जाकर फंसी तो वहां गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में लिया है।
ओमप्रकाश से जमकर की मारपीट
ओमप्रकाश ने बताया कि हापुड पहुंचने पर आरोपी अक्षय नहीं मिला तो उसके बताए पते पर गए औऱ एक होटल में कमरा लेकर रुक गए। दूसरे दिन आरोपी आकर मिला और गाड़ी में बैठाकर ले गया। वहां कुछ अन्य लोग बैठे इनमें एक पुलिस की वर्दी में था। इन लोगों ने खुद को एसओजी टीम बताया और मारपीट की और 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी। किसी तरह पांच लाख पर राजी हुए तो घरवालों को कॉल करके रकम मंगवाने में जुट गए। अगर पुलिस समय पर न आती तो आरोपीगण जान से मार देते।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों व्यापारियों को मुक्त कराते समय कार सवार तीन बदमाश भाग गए। बदमाशों में से हापुड़ निवासी मोनू त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया। मोनू ने पूछताछ के दौरान फरार बदमाशों के नाम हापुड़ निवासी मोहित कुमार, अक्षय सिंह और कमल बताए हैं। मोहित सिपाही है, जो हापुड़ में तैनात बताया जा रहा है। वह एसओजी में भी रहा है। पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।
मामले की हर बिंदु पर जांच जारी
एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। इस घटनाक्रम में कोई पुलिसकर्मी शामिल था या नहीं, इसको लेकर भी जांच की जा रही है। किसी भी स्तर पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।