उझानी। दबंगों के डर और दहशत से पलायन कर चुका खौफजदा परिवार दूसरे दिन भी वापस गाँव नहीं लौटा। कोतवाली पुलिस की उदासीनता और लापरवाही के चलते परिवार ने सुरक्षा के लिए एसएसपी के पास गुहार लगाई थी, उसे आश्वासन भी मिला लेकिन परिवार इससे संतुष्ट नहीं हैं।
बुधवार को पुलिस कप्तान के यहां गुहार लगाने पहुंचा यह परिवार उझानी कोतवाली के गाँव छतुईया गांव का रहने वाला है। दबंगों के आतंक से प्रेमराम पुत्र एतराज ने परिवार सहित ने अपना घर बार छोड़ रखा है। दरअसल तीन दिन पहले होली की रात गांव के ही सर्वेश और उसके भाई लक्की, रामकुमार और अन्य साथी सुरेश ने प्रेमराज के लड़के विपिन के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद पीड़ितों ने उझानी कोतवाली में इसकी शिकायत की, लेकिन लापरवाह दरोगा लव गिरी ने एक ही पक्ष पर कार्रवाई करते हुए विपिन का चालान कर दिया था।
पढ़िए: उझानी पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई, दबंगों के डर से परिवार ने किया पलायन
इसके बाद अगले दो दिन लगातार दबंगों ने पीड़ित परिवार को धमकियाँ दी और घर में घुसकर मारपीट की। इसके बावजूद दरोगा ने पीड़ित की फ़रियाद सुनने की बजाए मुकदमों में फंसाने की धमकी दे डाली। बुधवार को परिवार ट्रैक्टर में सामान लादकर एसएसपी दफ्तर पहुँच गया। जहाँ उसने अपनी शिकायत दी, हालाँकि पुलिस ने उन्हें समझाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन परिवार गाँव नहीं लौटा।
उधर परिवार के पलायन बात पता चलते ही दरोगा ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर उसका चालान कर दिया। लेकिन दूसरे दिन भी परिवार वापस गाँव लौटने को तैयार नहीं हैं। प्रेमराज ने बेटे सर्व सिंह ने बताया कि दबंगों ने गाँव में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी है, ऐसे में गाँव वापस जाना सुरक्षित नहीं हैं।