बदायूं। विकास खंड क्षेत्र सलारपुर में पंचायत घर दो पक्षों में मारपीट हुई। हाथापाई के साथ ही जमकर कुर्सियां चलीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में थाने ले गयी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
क्षेत्र के गांव निजामपुर पस्तौर के पंचायत सहायक मुशीर अहमद व रोजगार सेवक ओमवीर यादव सहित 10 ग्रामीणों ने डीएम निधि श्रीवास्तव को शपथ पत्र देकर शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान मोहम्मद फहीम ने विकास कार्यों में हेराफेरी कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया। ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के कार्य के लिए आए लाखों रुपये प्रधान ने अपने सगे संबंधियों के नाम मस्टरोल में दर्ज कर धनराशि निकाल ली। इतना ही नहीं गांव में लगे इंडिया मार्क हैंडपंपों को रिबोर एवं मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये निकाले गए हैं।
इस शिकायत पर जांच के लिए डीपीआरओ यावर अब्बास बुधवार दोपहर गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंचायत घर में प्रधान पक्ष, रोजगार सेवक व पंचायत सहायक पक्ष की बात सुनी। जांच के बाद जांच अधिकारी गांव से निकले नहीं थे कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां उठाकर मारीं। अचानक पंचायतघर में अफरातफरी का माहौल हो गया। कई कुर्सियां भी टूट गईं।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों मौके से पकड़ लिया और थाने ले आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर प्रवेज कुमार का कहना है कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं डीपीआरओ यावर अब्बास ने बताया कि जांच करने गए थे, दोनों पक्षों से पूछताछ कर रहे कि दोनों पक्ष उग्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने पर वह चले आए। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी। मारपीट की उनको जानकारी नहीं है।