बिल्सी(बदायूं)। एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनके भाई व भतीजे समेत 16 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। भाजपा विधायक पर आरोप है कि इन्होंने अपने भाइयों और अन्य लोगों के साथ एक परिवार की जमीन पर कब्जा कर लिया। साथ ही एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने दस दिनों के अंदर रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराने का आदेश दिया है।
बिल्सी से भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनके दो भाइयों समेत 16 लोगों पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने आरोप लगाया था कि विधायक और उनके साथियों ने उसकी जमीन हड़पने को लेकर उसे प्रताड़ित किया। जब हमने जमीन बेचने से मना किया तो उन्हें पुलिस कस्टडी में रखकर पीटा गया। इसके बाद बिल्सी विधायक के घर पर जबरन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करा लिए गए और धमकाकर बैनामा करा लिया गया। इस तरह 16.50 करोड़ की जमीन चार करोड़ 33 लाख 20 हजार पांच सौ रुपये में हड़प ली गई। इस बीच पीड़ित परिवार को विधायक के घर पर हस्ताक्षर को बुलाया था उस दौरान पीड़ित वादी की पत्नी के साथ विधायक ने अपने आवास में अपने साथियों के साथ गैंगरेप किया।
पीड़ित की कहना है कि विधायक ने प्रॉपर्टी के लिए हमारा जीना हराम कर दिया। पिछले दो वर्ष से यह लोग हमारे पीछे पड़े हैं। हमारी इज्जत और सम्पति सब तरह से हमें तबाह कर दिया
पीड़ित ने इस आशय का एक प्रार्थना पत्र न्यायलय में दिया, जिस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने आदेश जारी करते हुए सिविल लाइन थाने को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिया था। वहीं इस मामले विधायक हरीश शाक्य ने खुद को निर्दोष बताया था।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, इनके भाई सतेंद्र व धर्मपाल शाक्य, भतीजा ब्रजेश कुमार शाक्य निवासी कादराबाद, हरीशंकर व्यास निवासी जालंधरी सराय थाना सदर कोतवाली, अनेग पाल निवासी आवास विकास बदायूं, आनंद प्रकाश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल राधेश्याम एनक्लेव सिविल लाइंस बरेली, मेंथा कारोबारी मनोज कुमार गोयल नारायणगंज उझानी, शैलेंद्र कुमार सिंह पंजाबी कालोनी नारायणगंज उझानी, हरीशचंद्र वर्मा निवासी डीएम रोड प्रेम नगर बदायूं, विपिन कुमार बाहरचुंगी बदायूं, चंद्रवती, दिनेश कुमार, रामपाल, दिनेशचंद्र।