बदायूं। रविवार रात छह सड़का स्थित एक फर्नीचर के शोरूम में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पॉश इलाके में शोरुम होने के कारण लोगों में आस-पास के दुकानों में भी आग लग जाने को लेकर दहशत फैल गई। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है।
बदायूं के मौहल्ला जोगीपुरा में आफताब की शमा ट्रेडर्स नाम से तीन मंजिला शोरूम की दुकान है। रात करीबन 9 बजे ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई। आस-पड़ोस के लोगों ने जब शोरूम से आग निकलती देखी तो सब बाहर सड़को पर आ गए। स्थानीय लोगों ने पहले तो अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन जब उनका प्रयास सफल नहीं हो पाया तो उन्होंने इसकी सूचना तुरन्त ही दमकल विभाग को दी।
आग इतनी विकराल थी कि धुएं का गुबार से इलाके में धुंआ हो गया। मौके पर पहुची दमकल की टीम को धुंए के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। शोरूम में धुंआ भरा होने से दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गाड़ियों में पानी खत्म हो जाने पर स्थानीय संशाधनों से पानी भरा गया। करीबन तीन घंटे में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ है।
विकराल आग की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, एडीएम प्रशासन रामनिवास शर्मा, एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य, एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल से लोगों को दूर हटाया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नही चल सका है।