उझानी। नगर के बदायूं बाईपास के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक चलती स्कूटी में आग लग गई। जिसमे दो लोग बाल बाल बच गए। आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी लेकिन आग इतनी तेज थी कि स्कूटी जल कर स्वाहा हो गयी।
जानकारी के मुताबिक शाहजहानपुर निवासी योगेन्द्र सिंह पुत्र दुर्गपाल आज दोपहर बदायूं से कछला जाने के लिए निकले थे। दोपहर करीबन 3 बजे वो उझानी पहुंचे इसी दौरान बदायूं बाईपास पर उनकी स्कूटी के पिछले हिस्से में आग लग गयी। स्कूटी में लगी आग की जानकारी पीछे बैठे हुए सुशील कुमार सिंह को लगी। सुशील ने पैर तक पहुंची तेज गर्माहट के कारण योगेन्द्र से स्कूटी रुकवाई। गनीमत रही दोनों यात्री सकुशल गाड़ी से तेजी से उतर गए। स्कूटी में पीछे लगी आग देखकर दोनों सकते में आ गए। आसपास से रेत बटोर आग बुझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया।
वीडियो : चलती स्कूटी में लगी आग, दो लोग बाल-बाल बचे
इस दौरान आसपास भी भीड़ जमा हो गयी। मुख्य मार्ग पर जल रही गाड़ी देख हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई देखते ही देखते स्कूटी स्वाहा हो गयी। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका। योगेन्द्र सिंह ने बताया कि वो एक आर्मी अफसर हैं और छुट्टियों के चलते अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। स्कूटी में उनके कपड़े, गाड़ी के कागज़ भी मौजूद थे।