उझानी। कस्बे में आज मंगलवार को आपसी विवाद में फायरिंग हुई, पीड़ित युवक की माँ ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। विधानसभा चुनाव में हथियारों का इस्तेमाल नहीं हो इसलिए ज्यादातर लाइसेंसी बंदूकें थाने में जमा हो चुकी हैं, इसके बावजूद कस्बे फायरिंग से जाहिर है कि अवैध हथियारों पर पुलिस कंट्रोल नहीं कर पा रही है।
मंगलवार दोपहर मोहल्ला बहादुरगंज निवासी अर्जुन राठौर उर्फ पंडित पुत्र महेंद्र राठौर, मनीष पुत्र प्रेमपाल समेत तीन चार युवक जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान उनकी आपस में कहासुनी हो गयी। शौर सुनकर टिंकू राठौर पुत्र राजेन्द्र राठौर मौके पर पहुंच गया और बीच बचाव करने लगा। जिसके बाद अर्जुन और मुनीश ने मिलकर टिंकू को पीट दिया। टिंकू ने वहां से भागकर अपने दोस्तों को इक्कठा कर लिया जिसके बाद अर्जुन पंडित अपने साथियों के साथ पड़ोसी की छत पर चढ़ गया और गाली गलौच करते हुए हवाई फायरिंग की।
अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए, सूचना पर 112 पुलिस भी पहुँच गयी। बाद में कोतवाली पुलिस भी पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग का आरोपी काफी देर तक घर में ही दुबका हुआ था और पुलिस की ढील व मौके की नजाकत को भांपकर भाग निकला। बाद में पुलिस उसे खोजने में जुटी रही।
पीड़ित रिंकू की मां नन्ही देवी ने पुलिस को अर्जुन पुत्र महेंद्र, महेश पुत्र प्रेमपाल व सौरभ पुत्र महेश निवासी मोहल्ला बहादुरगंज के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ के मुताबिक फायरिंग का आरोपित युवक आपराधिक प्रवृति का है। उसकी तलाश की जा रही है।