बिल्सी(बदायूं)। बिल्सी में शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अंबियापुर चौराहे पर बने अशोक चौक और पार्क का लोकार्पण किया। इसके बाद मुजरिया रोड स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि 2024 में विरोधियों की जमानत जब्त होगी। वहीं बिल्सी की वर्षों पुरानी बस अड्डे की मांग पर उन्होंने कहा कि अब हवाई अड्डा बनवाएंगे। इसके बाद लोगों ने कहा आप केवल बस अड्डा बनवा दीजिए लेकिन डिप्टी सीएम उनकी बात को अनसुना कर गाड़ी में बैठकर चले गए।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिल्सी में सम्राट अशोक चौराहे का लोकार्पण किया। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मन्त्री बीएल वर्मा सहित भाजपा सांसद और विधायक मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों क़ो जनता के समक्ष रखा। इस दौरान डिप्टी सीएम नें जिले के लिए 19.5 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष विकास के साथ गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाने के लिए समर्पित रहे हैं। केंद्र सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में करोड़ो लोगों को कोरोना टीके लगवाए गए और 95 से अधिक देशों को यह टीका भारत ने भेजा।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले की सरकारें गरीबों की बात तो करती रही हैं, लेकिन असल में गरीबों की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। प्रधानमंत्री गरीबों की समस्या को जानते हैं, इसीलिए उनके नेतृत्व में सरकार ने गरीबों की जरूरतों को पूरा किया। इसी का परिणाम है कि गरीबों को घर और शौचालय, बिजली का कनेक्शन, पीने का पानी और मुफ्त राशन जैसी सुविधाएं मिली है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कारण दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भारत दुनिया का सिरमौर बनेगा। प्रधानमंत्री ने कड़े और बड़े फैसले लेकर साबित कर दिया कि भारत दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि हर घर जल पहुंचाने का काम भारत के अलावा कोई देश नहीं कर सका है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह संभव हुआ।
अखिलेश कभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश जी अब कभी आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं। जबकि एमपी में मोहन यादव भाजपा के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। राम मंदिर किसी एक का नहीं पूरे राष्ट्र का मंदिर है। जिसको लेकर किसी ने एक रुपया तो किसी ने हजारों रुपये का योगदान दिया है आज राम मन्दिर राष्ट्र मंदिर है।
..अब हवाई अड्डा बनवाएंगे
वहीं जनसभा के बाद डिप्टी सीएम अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने उनसे कहा कि रोडवेज की यहां बहुत समस्या है। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यहां बस अड्डा ही नहीं हवाई अड्डा भी बनवाएंगे। इसके बाद लोग रोडवेज-रोडवेज चिल्लाने लगे। लोगों ने कहा आप केवल बस अड्डा बनवा दीजिए लेकिन डिप्टी सीएम उनकी बात को अनसुना कर गाड़ी में बैठकर चले गए।
यूपी के जनपद बदायूं में बिल्सी विधानसभा में रोडवेज बस अड्डे की वर्षों पुरानी मांग है। आज जब डिप्टी सीएम @kpmaurya1 बिल्सी पहुंचे तो लोगों ने बस अड्डे की मांग की, जवाब मिला कि हवाई अड्डा बनवाएंगे। उसके बाद डिप्टी सीएम चले गए। pic.twitter.com/U4AG14qxvF
— Vishal Maheshwari (@vishalmah40) December 23, 2023
वर्षों पुरानी है बस अड्डे की मांग
बिल्सी में वर्षों से लोग रोडवेज बस स्टैंड की मांग करते आ रहे हैं लेकिन यह मांग पूरी नहीं हो सकी। लगातार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे जाम की समस्या जटिल होने लगी है। पूर्व में सन 1997 और 2014 में बिल्सी क्षेत्र के लिए शासन द्वारा रोडवेज डिपो की घोषणा की जा चुकी हैं। बस अड्डे के नाम पर हर साल आश्वासन मिलता है।