बदायूं। मेडिकल कॉलेज में लगातार हो रही मौतों के बीच के पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने पार्टी जनप्रतिनिधियों के सहयाेग से आक्सीजन प्लांट लगवाने का प्रस्ताव रखा है। हालाँकि उन्होंने आरोप लगाया है कि शासन और प्रशासन के अधिकारी प्रक्रिया का हवाला देकर सहमति नहीं दे रहे हैं।
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से बदायूं मेडिकल कॉलेज का न केवल सपना देखा बल्कि उसे साकार करने में भी सफल हुआ। पिछले चार साल में उस मेडिकल कालेज की वर्तमान सरकार द्वारा की गई उपेक्षा का ही परिणाम है कि आज हर दिन उस मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी, दवाओं की कमी, वेंटीलेटर की कमी, डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों की जान जा रही है। मेरे लिए इस तरह की घटनाएं असहनीय हैं, इसलिए मैंने अपनी पार्टी के सम्मानित जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगकर बदायूं मेडिकल कॉलेज में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया है। इस प्लांट की क्षमता मेडिकल कॉलेज के सभी मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन देने की होगी।
पूर्व सांसद ने आरोप लगाया है कि ऑक्सीजन प्लांट के लिए शासन व प्रशासन के अधिकारी प्रक्रिया का हवाला देकर अभी अपनी सहमति नहीं दे रहे हैं। उन्होंने अनुरोध किया है कि अधिकारी अपनी सहमति दें, जिससे कम से कम बदायूं मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को आक्सीजन की कमी न हो पाए तथा ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान न जाए।