Site icon Badaun Today

उझानी की बैंक से तीन लाख रुपये से भरा बैग चोरी करने वाले चार युवक गिरफ्तार

उझानी। प्रथमा सर्वयूपी ग्रामीण बैंक शाखा से एक उपभोक्ता के तीन लाख कैश रखा बैग चोरी करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से रुपये और अन्य सामान भी मिला है। पुलिस ने इन चोरों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि आरोपी लूट की योजना बना रहे थे।

कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव बोंदरी निवासी राधेश्याम पुत्र शिवदयाल का उझानी के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में खाता है। मंगलवार(16 फरवरी) को राधेश्याम केसीसी कार्ड पर लिया ऋण चुकाने के बैग में तीन लाख रुपये रखकर बैंक आए थे। राधेशयाम बैग को पास में रखकर वाउचर भरने में व्यस्त हो गए उसी दौरान उनका बैग गायब हो गया। घटनाक्रम की सूचना उन्होंने पुलिस को दी तो सीसीटीवी में संदिग्ध युवक नजर आए। उन्होंने बताया कि वो प्रथमा सर्वयूपी ग्रामीण बैंक से पहले आरटीजीएस कराने पंजाब नेशनल बैंक भी गए थे। पुलिस ने जब पीएंनबी की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो यहाँ भी वहीं युवक नजर आए। जिसके बाद पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गयी।

शनिवार को कोतवाली में सीओ संजय रेडी ने खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। चारों युवक लूट की योजना बना रहे थे इस दौरान एसआई शिवेंद्र भदौरिया, एसआई महावीर सिंह, कांस्टेबल प्रवीन कुमार, मुकुल गिरी, धर्मेन्द्र सिंह, मनवीर सिंह ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। युवकों के पास से एक तमंचा, चाकू, नुकीला सरिया, टोर्च और 27 फीट लम्बी रस्सी भी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी अजीत उर्फ़ बउआ, प्रद्दुमन सिंह और प्रदीप कुमार गाँव बोंदरी के निवासी है। वहीं चौथा आरोपी विवेक सक्सेना उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव सकुटिया का निवासी है। इसके अलावा गाँव बोंदरी का रहने वाला अनुराग यादव फिलहाल फरार चल रहा है।

पुलिस ने ली रहात की साँस

हाल फिलहाल में जनपद में खासकर उझानी क्षेत्र में लूट, चोरी की घटनाओं में खासा इजाफा हुआ है। कस्बे के श्रीनारायणगंज में रविन्द्र प्रजापति के घर 20 लाख की चोरी, क्षेत्र में देहमू पुलिया के पास बिल्सी के आदित्य मोहन माहेश्वरी के परिवार और गाँव जिरौलिया के पास जरीफनगर थाना क्षेत्र निवासी पिकअप चालक और उनके हेल्पर साथ लूटपाट सहित पिछली कई घटनाओं में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। बैंक से तीन लाख की चोरी के खुलासे के बाद पुलिस ने थोड़ी तो राहत की साँस ली है

Exit mobile version