उझानी। नगर की नवीन गल्ला मंडी में चोर-उचक्कों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं। बुधवार को चोर आढ़तिए का लाखों रुपये से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। बीते एक माह में चोरों ने चार वारदात को अंजाम दिया है।
नगर के मोहल्ला श्रीनारायणगंज निवासी नंदराम शाक्य की नई गल्ला मंडी परिसर स्थित आस्था ट्रेडर्स नाम से आढ़त है। सुबह लगभग 11 बजे एक लाख रुपये और कुछ कागजात से भरी लड़की की पेटी चोरी हो गई। अचानक पेटी के चोरी होने पर आढ़तिए के भतीजे गोपाल ने शोर मचाया तो लोग जमा गए। उन्होंने आसपास भी तलाशा लेकिन पेटी कहीं नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। नंदराम ने बताया कि पेटी में एक लाख रुपया की नकदी के अलावा जरूरी कागजात थे। उन्होंने बताया कि उनका ऑपरेशन हुआ है इससे वह आढ़त पर नही आ पा रहे हैं, भतीजा आढ़त को संभाल रहा है। पीड़ित नंदराम ने कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि चोरी का मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है।
एक सप्ताह पहले भी हुई थी वारदात
इससे पहले मंगलवार(8 अगस्त) को साहूकारा मोहल्ला निवासी गल्ला व्यापारी सत्यप्रकाश साहू का 2.80 लाख रुपये भरा बैग चोरी गया गया था। सत्यप्रकाश दुकान खोलने के लिए मंडी पहुंचे। उनके पास एक बैग था, जिसमें 2.80 लाख रुपये रखे थे। दुकान का शटर खोलते समय सत्यप्रकाश ने बैग जमीन पर रख दिया। शटर उठाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो बैग गायब था।
पहले भी हो चुकी हैं बैग चोरी की दो घटनाएं
मंडी समिति में चार जुलाई शाम आढ़ती बिल्सी क्षेत्र के गांव गढी निवासी अरविंद सिंह के उन्हीं के प्रतिष्ठान से बैग समेत 5.80 लाख रुपये चोरी हो गए थे। इसी सप्ताह रिसौली निवासी सेना से सेवानिवृत कैप्टन परमानंद नागेंद्र का बैग आढ़त से उठा लिया गया। बैग में 20 हजार रुपये थे। दोनों घटनाओं की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा चुकी है।