Site icon Badaun Today

अलमदद नेत्र शिविर में आंखों की हुई जांच, 150 लोगों को बांटे गए चश्‍मे

उझानी। कस्बे में अल मदद एनजीओ के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगा, जहां 250 लोगों के नेत्रों को जांचा। रोगियों को दवाइयां एवं चश्मे वितरित किये गए। उत्तम व्यवस्था के लिए स्थानीय लोगों ने संस्था का आभार प्रकट किया।

रविवार को समाजसेवी संस्था अलमदद द्वारा मोहल्ला किलाखेड़ा में जामा मस्जिद के पास निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 250 मरीजो ने अपनी नेत्र जांच कराई। आंखों का परीक्षण डा. राहुल शर्मा, डा. शादाब कादरी, डा. अजहर, शाहनबाज ने किया। सभी को उचित परामर्श के साथ 150 लोगों को नि:शुल्क चश्मे और दवाइयां बांटी गईं। डा. राहुल शर्मा ने बताया कि कंप्यूटर के सामने बैठे रहने, मोबाइल का ज्यादा प्रयोग करने व किसी अन्य वजह से आंखों में थकान और भारीपन महसूस होता है, तो आंखों की उचित देखभाल अवश्य करें। इसके लिए सुबह उठते ही मुंह में पानी भरकर बंद आंखों पर 20-25 बार ठंडे पानी के छींटे मारें। धूप में निकलते समय चश्मा अवश्य लगाए। देर रात तक जागना और सूर्योदय के बाद देर तक सोना आंखों के लिए हानिकारक होता है। 

इस मौके पर एनजीओ अलमदद के वॉलिंटियर्स अतीक खान, कबीर अहमद अंसारी, फतेह खान, जीशान रब्बानी, मिन्हाज आलम, तौसीफ समद, साहिल खान, फैजी, हैदर अली, वाहिद, आसिफ अंसारी, सद्दाम, शानू, आरिफ, साजिद आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version