उझानी। नगर में शनिवार आधी रात में एक्सयूवी एवं महिंद्रा थार के बीच वाहन ओवरटेक करने के दौरान विवाद खड़ा हो गया। दोनों वाहन सवार युवकों के बीच घंटाघर चौराहे पर जमकर लाठी-डंडे चले। बीच-बचाव में एक दरोगा भी घायल हो गया, सफेदपोश नेताओं की भागदौड़ के बीच रविवार दोपहर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला जिसके बाद आरोपियों को कोतवाली से ही जमानत दे दी गयी।
नगर के अलग अलग मोहल्ला निवासी युवक शनिवार रात बरी बाईपास से गुजर रहे थे। इसमें दो युवक महिंद्रा थार में सवार थे जबकि अन्य दो युवक एक्सयूवी कार में थे। इस दौरान एक वाहन ने दूसरे वाहन को ओवरटेक किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। हालाँकि तब आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर विवाद शांत करवा दिया था।
बताया जाता है कि करीबन साढ़े 11 बजे युवकों की फोन पर बहस हो हुई तो एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए दोनों अपने अपने वाहनों से घंटाघर चौराहे पर पहुँच गए। जिसके बाद जमकर लाठी-डंडों की बरसात हुई। थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों के शागिर्द भी पहुंच गए और हंगामा बढ़ गया।
इस दौरान वहां खड़ी पीआरवी पर तैनात कैलाश कुमार अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ पहुँचे और उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो डंडा उनके पैर में जा लगा जिसमे वो घायल हो गए। इसके बाद चारों युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। जबकि उनके शागिर्द भाग खड़े हुए।
घंटों तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा
युवकों की हिरासत के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की लेकिन दरोगा ने चारों युवकों पर आपसी मारपीट और सरकारी कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया। आधी रात में कई सफेदपोश कोतवाली में जमा हो गए। बताया जाता है कि दरोगा से शिकायत वापस लेने को भी कहा गया लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। मामला उच्चाधिकारियों तक भी पहुँचा जिसके बाद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। रविवार दोपहर तक कोतवाली में सफेदपोशों का आना जाना लगा रहा जिसके बाद युवकों को कोतवाली से ही जमानत दे दी गयी।