उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मुकदमे से बचने के लिए एक युवक ने तीन वर्षीय बच्ची की हत्या कर उसका शव बोरवेल में फेंक दिया। बच्ची 5 माह से लापता थी, पुलिस ने मामले का खुलासा कर पूर्व प्रधान और उसके साढू को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्र के गांव हरिहरपुर निवासी हृदेश की बेटी काजल बीती 3 मई को घर से बाहर खेलते वक्त लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर ली। उन्होंने बताया कि इसके बाद परिजनों को कुछ लोगों से पता लगा कि गांव के ही प्रदीप कुमार और उसके साढ़ू वीरेंद्र ने बच्ची को अगवा किया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी में अपहरण की धारा जोड़ दी और कई बार थाने बुलाकर पूछताछ के बाद भी आरोपियों ने गुनाह नहीं कबूला।
शुक्रवार रात पुलिस ने एक बार फिर आरोपी प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया। उसनें बच्ची की हत्या के बाद शव बोरवेल में फेंकने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बोरबेल से प्लास्टिक के कट्टे से बालिका के शव के अवशेषों को बरामद कर लिया है।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि युवक की बाइक से एक बच्ची टकरा गई थी, जिसमे वो घायल हो गयी थी। आरोप उसे उठाकर घर ले गए थे। मुकदमें से बचने के लिए उसे घर उठाकर ले गए थे, बाद में मासूम की हत्या कर उसकी लाश बोरवेल में फेंक दिया।