ककराला(बदायूं।) कर्नाटक में एसबीआई बैंक की एक शाखा से बीते महीने करीबन 13 करोड़ का सोना चोरी करने के मामले में पुलिस ने ककराला में दबिश देकर 17 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। हालाँकि अभी सोना बरामद नहीं हुआ है।
कर्नाटक पुलिस शुक्रवार दोपहर बदायूं पहुंची। इसके बाद इस मामले की जानकारी एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह को दी गयी। एसएसपी ने अलापुर थाने की पुलिस के अलावा एसओजी टीम को भी लगा दिया। शुक्रवार रात पुलिस टीम ने ककराला में दबिश दी। पुलिस से 17 लोगों को हिरासत में लिया। युवकों को गोपनीय स्थान में रखकर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि कर्नाटक राज्य में बैंक लॉकर से सोना चोरी हुआ था। स्थानीय पुलिस के साथ कर्नाटक पुलिस ने ककराला में दबिश देकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
कर्नाटक के दावणगेरे जनपद के नयामति थाना क्षेत्र में 26 अक्टूबर की रात बदमाशों ने एसबीआई बैंक की शाखा में घुसकर लूटपाट की। शनिवार और रविवार को बैंक में दो दिन की छुट्टी थी, इसलिए चोरों ने वीकेंड में वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बैंक में घुसकर गैस कटर की मदद से सुरक्षा कक्ष का दरवाजा तोड़ा। बैंक में सेंध लगाने के तुरंत बाद उन्होंने सीसीटीवी और सायरन को बंद कर दिया।
बाद में बैंक के तीन लॉकर में से एक लॉकर को गैस कटर से काटकर उसमें रखे सोने के आभूषणों को चुरा लिया, जिसकी कीमत 12.95 करोड़ रुपये है। चोरों ने अन्य दो लॉकरों को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. उन दो लॉकरों में रखे 30 लाख रुपये नकद और सोने के आभूषण सुरक्षित हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए।