कछला (बदायूं)। कछला के भागीरथी घात पर होने वाली संध्या आरती का वार्षिकोत्सव 15 जनवरी को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। सुबह 11 बजे से ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। दोपहर में खिचड़ी भोज व शाम के विशाल भंडारा भी होगा।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की। डीएम ने कहा कि गंगा आरती के एक साल पूर्ण होने पर 15 जनवरी को कछला भागीरथ घाट पर गंगा महाआरती के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा महाआरती के भव्य कार्यक्रम की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दी जाएं। कार्यक्रम में मथुरा सहित अन्य जनपदों के कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।
आरती में शामिल होने के लिए जिले के पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को भी आमन्त्रित किया गया है। फिलहाल दिनेश कुमार सिंह जनपद जौनपुर के डीएम हैं, उनके ही प्रयासों से कछला में गंगा आरती की शुरुआत हुई थी।