उझानी। नगर में ब्रह्मदेव धाम पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति की ओर से शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों व बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा में सैकड़ो लोग शमिल हुए। शोभायात्रा में हनुमान भक्त भगवा झंडा लेकर चल रहे थे। जय श्री राम, जय हनुमानजी के नारों से नगर गुंजायमान हो उठा। इस दौरान भारी सुरक्षा बल भी तैनात रहा।
शोभायात्रा में श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ रामधुन, हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए और ध्वज लहराते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में शामिल तमाम देवी-देवताओं की मनोरम झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही थी। इस दौरान युवाओं ने शस्त्रों के साथ शौर्य प्रदर्शन किया। गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पेयजल व स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। यह शोभायात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर से कछला रोड, सहसवान रोड, बिल्सी रोड, स्टेशन रोड से होकर रात 8 बजे हनुमान गढ़ी मंदिर पर संपन्न हुई।
शांति बनाए रखने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
शोभायात्रा में पर्याप्त सुरक्षा की दृष्टि से उझानी व आसपास के पुलिस थानों का अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए सीओ और एसडीएम सदर भी मौजदू रहे। पीएसी के जवान भी शोभायात्रा में मौजूद रहे। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी गयी।