बदायूं। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव बची झझरऊ के नजदीक मंगलवार शाम दो युवतियों के अधजले शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों महिलाओं के शव अलग-अलग पॉलीथिन में लिपटे हुए थे, महिलाओं के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है। इसके चलते उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल दोनों शव पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिए हैं।
थाना क्षेत्र में गांव बची नौली रोड स्थित सडक किनारे ग्रामीणों ने दो पालीथिन देखी। इसमें एक पॉलीथिन से एक हाथ बाहर निकला हुआ था। गांव के महंत ने आनन-फानन में इसकी सूचना नौली फतुआबाद पुलिस चौकी को दी। इसी बीच शव मिलने की सूचना पूरे गांव में फैल गई। मौके पर बड़ी मात्रा में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। शव मिलने की खबर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी डा. ओपी सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ उझानी शक्ति सिंह ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
पॉलीथिन में लपेट रखे थे शव
करीबन 35 वर्षीय दो महिलाओं के शव एक काली पॉलीथिन और एक पीली पॉलीथिन में मिले हैं। उन्हें बाहर निकाल कर देखा गया तो दोनों के चेहरे पूरी तरह से काले पड़ चुके थे। माना जा रहा है कि उनकी पहचान छिपाने के लिए उनके चेहरों पर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया है। दोनों महिलाओं के शव पूरी तरह से अकड़ चुके थे, जिससे शव कम से कम दो दिन पुराने होने की आशंका है। । पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों को भी बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं पहचान सका। जिससे दोनों महिलाओं के किसी दूसरे जनपद या थाना क्षेत्र के होने की आशंका है।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि दो महिलाओं के शव मिले हैं। उनके चेहरे व कुछ अन्य हिस्सा जला हुआ है। अब तक उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। दोनों शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्राथमिकी दर्ज कर जल्द से जल्द पूरे मामले का राजफाश किया जाएगा।