उझानी। नगर के हरबिलास कॉलेज में प्रधानाचार्य के निलम्बन के बाद छात्रों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आज सुबह जब कार्यवाहक प्रधानाचार्या स्कूल पहुंचे तो उन्हें देखकर छात्र गए। जिसके बाद स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की गयी, छात्रों ने हाईवे भी जाम कर दिया जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। फिलहाल स्कूल प्रबन्धन ने तनाव की स्थिति को देखते हुए स्कूल को अनिश्चितकालीन अवकाश की घोषणा की है।
हरबिलास गोयल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा को प्रबंधक कमेटी ने 26 जून को गम्भीर आरोपों में निलम्बित कर दिया था। जिसके बाद से ही छात्र-छात्राएं गोपाल शर्मा के समर्थन में आ गए हैं। वहीं आज गुरूवार सुबह जब कार्यवाहक प्रधानाचार्य बबलू शर्मा जब स्कूल पहुंचे तो छात्रों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया जिसके बाद जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान उन्हें स्कूल से बाहर भेजने पर छात्र अड़े रहे। आक्रोशित छात्रों ने कक्षाओं में जमकर तोड़फोड़ की। कुछ छात्रों ने स्कूल से बाहर निकलकर हाईवे भी जाम कर दिया। हालत बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया, पुलिस प्रशासन ने छात्रों को समझाने की कोशिश की।
इसे पढ़े: हरबिलास कॉलेज में प्रधानाचार्य निलम्बित, प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ छात्रों का हंगामा
वहीं बबलू शर्मा के मुताबिक छात्रों को भडकाने का प्रयास किया जा रहा है। उपद्रवियों ने उन्हें स्कूल छोड़ने की धमकी दी है। बबलू शर्मा ने बताया कि गोपाल शर्मा के इशारों पर बाहर से उपद्रवियों को बुलाकर छात्रों में शामिल किया गया है। वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रबन्धन ने अनिश्चितकालीन अवकाश की घोषणा की है, स्कूल प्रबन्धन की ओर से छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर अवकाश अवकाश सम्बन्धी संदेश भेज दिया गया है।