उझानी(बदायूं)। चेरिटेबिल ट्रस्ट की देखरेख में संचालित हरबिलास गोयल इंटर कॉलेज में नया विवाद सामने आया है। कॉलेज बंद हो जाने के बाद दानदाना ने आपत्ति जताते हुए ट्रस्ट से अपने हिस्से की जमीन वापस मांगी है। आरोप है कि ट्रस्ट कॉलेज की जमीन को बेच रहा है।
सराफा कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार मित्तल ने बताया कि कॉलेज के संचालन के लिए ट्रस्ट को उन्होंने अपनी पैतृक भूमि का एक हिस्सा दान में दिया था। दान के समय चैरिटेबल ट्रस्ट को भूमि की बिक्री न होने न करने की शर्त भी रखी गई थी लेकिन दो साल पहले कॉलेज की कक्षाएं बंद हो गयीं। पिछले दिनों ने ट्रस्ट की ओर से नियमों को अनदेखा करते हुए कॉलेज के भवन सहित जमीन का सौदा कर दिया गया। इन्होने इस सम्बन्ध में अब ट्रस्टी और खरीददारों को नोटिस भेजा है।
नोटिस में कहा गया है कि ट्रस्ट के लिए सराफ संजय कुमार मित्तल ने एक भूखंड गाटा संख्या- 627 और 633 का हिस्सा दान में दिया था। ट्रस्ट की जमीन बेचना नियमों के खिलाफ है। ऐसे में दान में दी गई भूमि का इस्तेमाल उनके अलावा कोई और नहीं कर सकता। कॉलेज बंद होने के बाद उनके हिस्से की जमीन वापस मिली चाहिए।
गौरतलब है कि साल 2019 में ट्रस्ट द्वारा प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा के निलम्बित कर दिया गया था जिसके बाद खासा बवाल हुआ था। निलंबित प्रधानाचार्य के समर्थन में शिक्षकों और छात्रों ने भी पढ़ाई ठप कर दी थी। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस फोर्स भी बुलानी पड़ी थी। हालाँकि बाद में मामला शांत हुआ लेकिन गोपाल शर्मा के साथ कई शिक्षकों ने भी स्कूल छोड़ दिया था।
ट्रस्ट ने कॉलेज में नए सिरे से चलाने की कोशिश भी की लेकिन शैक्षिणक कार्य ठप गए जिसके बाद कॉलेज बंद हो गया। हालाँकि कॉलेज में इस बार साल 2023 में छात्र-छात्रों के एडमिशन के लिए पोस्टर लगाया गया है। इस सम्बन्ध में संजय मित्तल ने बताया कि उन्होंने जमीन हरबिलास गोयल ट्रस्ट को दी थी लेकिन अब इसे बेचकर दूसरे लोगों से कॉलेज का संचालन करवाने की कोशिश की जा रही है, जो नियमों के खिलाफ है।