उझानी(बदायूं)। कस्बे के मोहल्ला गद्दी टोला में गुरुवार देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ। खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर से मकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से घर में मौजूद दो बच्चों और उनके पिता की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग बुझाने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गद्दी टोला में प्राईमरी स्कूल के पास दो सगे भाई भूप सिंह और सुखपाल मौर्य का मकान है। सुखपाल मकान के पहले फ्लोर पर परिवार के साथ रहता था जबकि भूप सिंह ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। देर शाम करीबन साढ़े सात बजे सुखपाल की पत्नी त्रिवेणी खाना बना रही थी, उस दौरान कमरे में 32 वर्षीय सुखपाल, उनका 7 वर्षीय बेटा गोपाल व दो वर्षीय बेटा यश व ढाई माह का बेटा लकी मौजूद थे जबकि उनकी 13 वर्षीय बेटी ज्योति ग्राउंड फ्लोर पर थी। इसी दौरान सिलिंडर लीक होने की वजह से अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख भोजन बना रही त्रिवेणी व यश को लेकर सीढियों से नीचे आ गयी।
वहीं कमरे में मौजूद सुखपाल और गोपाल व यशजब तक कुछ समझ पाते आग पूरे कमरे में फैल गई। बताया जाता है कि आग की चपेट में बिजली के तार भी आ गए जिससे कमरे में करंट दौड़ गया। जिससे सुखपाल, गोपाल और यश कमरे से बाहर नहीं निकल पाए।
महिला की चीखें सुनकर भूप सिंह और स्थानीय लोग जमा हो गए। लोगों ने पानी डालकर आग पर एक घंटे में काबू पाया लेकिन तब तक तीनों जलकर खाक हो चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। देर रात एसडीएम एसपी वर्मा और सीओ शक्ति सिंह भी पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। घटना के बाद इलाके में माहौल गमहीन हैं, परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।