बागपत। एससी-एसटी एक्ट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज होने से आहत कोचिग संचालक और उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। दंपती ने जहर निगलने से पहले सुसाइड नोट लिखा। दोनों ने जहर खाने से पहले अपनी वीडियो बनाई और उसमें उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कही है।
बागपत में पुरानी तहसील मोहल्ले में रहने वाले कोचिंग सेंटर संचालक राजीव कुमार के साथ करीब डेढ़ महीने पहले पड़ोस में रहने वाले अनुसूचित जाति के एक परिवार ने लोगों ने मारपीट की थी। राजीव कुमार ने कोतवाली में इसकी शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया था। इसके बाद अनुसूचित जाति के उस परिवार ने राजीव कुमार के खिलाफ एससी-एसटी और परिवार की एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा दिया था।
वहीं बुधवार दोपहर को राजीव कुमार व उसकी पत्नी ने एक वीडियो बनाई और पड़ोस में रहने वाले पांच लोगों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। आरोपित युवक अपनी पत्नी के साथ बुधवार दोपहर अचानक घर से चला गया। परिजनों ने तलाश किया तो दोनों डीएम आवास के सामने झाड़ियों में बेसुध हालत में पड़े मिलने। पता चला कि दोनों जहरीला पदार्थ खाया है। परिजनों ने तुरंत दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से मेडिकल कालेज मेरठ रेफर कर दिया गया।
वीडियो में कहा उत्पीड़न झेल नहीं सकते
राजीव कुमार व उनकी पत्नी ने जहर खाने से पहले एक साथ वीडियो बनाई है। इसमें राजीव कुमार ने पांच लोगों का नाम लेते हुए कहा कि उनके उत्पीड़न से वह परेशान हो चुका है। उसका कोचिंग सेंटर और साइबर कैफे भी बंद हो चुका है। उसे कहीं से न्याय नहीं मिल रहा है। इंस्पेक्टर, सीओ सभी ने जांच कराई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद भी लोग उसका उत्पीड़न कर रहे है। अब वह उत्पीड़न नहीं झेल सकता है और वह व उसकी पत्नी आत्महत्या कर रहे है।
कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा का कहना है कि दंपती ने जहरीला पदार्थ निगला है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि राजीव के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी जांच चल रही है। जिन लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है, उसकी भी जांच की जाएगी।