उझानी (बदायूँ)। पत्नी के वापस नहीं आने और ससुराल पक्ष की पिटाई से व्यथित पति ने रविवार की देर शाम कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर घर परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कस्बे के मौहल्ला किलाखेड़ा निवासी श्यामसुंदर शर्मा(40) पुत्र रामजीवन शर्मा की शादी बिल्सी थाना क्षेत्र के गाँव बीबीगंज में हुई थी। बताया जाता है कि शादी के कुछ वक्त बाद से ही पति पत्नी में अनबन रहती थी। इसी वजह से पत्नी ज्यादा समय मायके में रहती थी। जबकि पति अपने साथ रखना चाहता था। श्यामसुंदर के प्रियांशी, खुशबू, अंजिल, आयुष चार छोटे बच्चे हैं। रविवार शाम करीबन साढ़े 5 बजे जब घर वालों श्यामसुंदर को आवाज दी तो उसने दरवाजा नहीं खोला, घरवालों ने खिड़की से कमरे के अंदर देखा तो वह पंखे की कुंडी से झूलता दिखाई दिया। फांसी लगाने से पूर्व श्यामसुंदर ने मुख्य दरवाजे सहित तीन दरवाजों को अंदर से बंद कर लिया।
रामजीवन शर्मा ने बताया कि गत शुक्रवार को श्यामसुन्दर अपनी पत्नी राधा उर्फ भूरी शर्मा को वापस बुलाने अपनी ससुराल गया था लेकिन वहाँ ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। मायूस होकर वह वापस लौट आया। इसी बात लेकर श्यामसुंदर मानसिक रूप से परेशान था। इसी मानसिक परेशानी के चलते घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।