Site icon Badaun Today

ईद पर अनुसूचित जाति के भाईओं के साथ मारपीट, 15 नामजद समेत 100 अज्ञात पर मुकदमा

बिल्सी। ईद के त्योहार पर नगर के खैरी बस स्टैंड पर दो पक्षों में हुई गाली-गलौच, मारपीट के मामले में पुलिस पंद्रह लोगों को नामजद करते हुए करीबन 100 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ईद के दिन नगर के मुहल्ला दो निवासी रवि आर्या पुत्र नवीन कुमार स्कूटी से अपने भाई के साथ जा रहा था। अचानक ही सीताराम मोड़ पर इसी मुहल्ला का निवासी नदीम ने रोककर लिया और धमकाते हुए कहा कि तू ईद के दिन शराब पीकर घूम रहा है,  जिसके बाद नदीम जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब दोनों भाईओं ने विरोध किया तो नदीम ने मुहल्ले और पड़ोस के गांव खैरी से करीबन 100 लोग बस स्टैंड पर बुला लिया। जिसके बाद रवि आर्या व राजीव आर्या की लात घूसों व डंडों से पिटाई की गयी। अनुसूचित जाति के लड़कों को सड़क पर दौड़ाकर पिटा गया। इस दौरान बाजार में जमकर हंगामा मच गया, मारपीट को देखकर दुकानदार भी भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को खदेड़ कर मामला शांत करवाया।

पुलिस ने रवि आर्या की तहरीर पर मुहल्ले के नदीम, फईम, जइम, अब्दुल वली, अहमद वली, मुबारिक, फाजिल 15 नामजद समेत 100 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसओ संजय राय ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version