बदायूं/हल्द्वानी। यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले युवक ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम उत्तराखंड के हल्द्वानी के चर्चित यूट्यूबर सौरभ जोशी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने शिकायत के 12 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
हल्द्वानी शहर निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी ने कोतवाली पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई।शिकायत में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से एक पत्र उनको भेजा गया है जिसमें नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इस पत्र में लिखा था कि बॉस ने हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। रुपये नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को जान की कीमत चुकानी होगी। सौरभ जोशी के इंस्टाग्राम पर भी धमकी दी गई है। इसके साथ ही जवाब देने के लिए एक इंस्टाग्राम आईडी भी दी गई।
पुलिस की सक्रियता से आरोपी गिरफ्तार
यूट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी के आरोपी अरुण कुमार को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। अरुण ने बताया कि वो थाना फैजगंज, बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी है। आरोपी धमकी भरा पत्र देने बदायूं से हल्द्वानी आया था। पत्र देने के बाद उसने यहां से भागना भी जरूरी नहीं समझा। उसकी मंशा यहां से दो करोड़ रुपये लेकर जाने की थी। इसलिए वह सौरभ जोशी वाली कालोनी के बाहर ही घूमता रहा। जहां से वह दो करोड़ तो नहीं ले जा सका मगर पुलिस के हत्थे जरूर चढ़ गया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी अरुण पंजाब के मोहाली के जिरकपुर क्षेत्र स्थित एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड रह चुका है। शिकायत मिलने पर होटल प्रबंधक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद उसने सौरभ को धमकी देने की योजना बनाई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि नौकरी जाने से उसके पास पैसे नहीं थे। उसे मोबाइल की लत लग चुकी है। सोशल मीडिया पर वह सक्रिय रहता है। देश के कई यूट्यूबर को फॉलो करता है। लॉरेंस की चर्चाएं लगातार सोशल मीडिया में पढ़ता है। उसके गैंग के दहशत के बारे में सुना। वह ज्यादा पैसा कमाना चाहता था। ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में शार्टकट ट्रिप अपनाने की कोशिश की और सौरभ जोशी को धमकी भरा पत्र देने पहुंच गया।
यूट्यूब पर सौरभ को करता है फॉलो
यूट्यूबर सौरभ जोशी के बच्चे से लेकर बड़े तक दीवाने हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे यूट्यूब पर 29.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। आरोपी अरुण कुमार सौरभ जोशी को यूट्यूब पर फालो करता है। उसकी हर वीडियो देखता था। आरोपित को पता था कि सौरभ लाखों रुपये कमा रहा है। इसलिए उसने रंगदारी मांग ली।
इंस्टाग्राम में प्रोफाइल पिक्चर लॉरेंस की लगाई
रंगदारी मांगने के आरोपी अरुण ने इंस्टाग्राम में करन बिश्नोई के नाम से आईडी बनाई है। इस आईडी में उसने प्रोफाइल पिक्चर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई का लगाया है। इस आईडी में 27 फॉलोअर हैं। पुलिस इस आईडी की मदद से और लोगों की भी तलाश कर रही है। इस आईडी में जुड़े लोगों का इतिहास जानने के लिए पुलिस की एक टीम ने यूपी और दिल्ली में डेरा डाला है। आरोपी अरुण इंटरनेट मीडिया पर लॉरेंस को भी फॉलो करता रहा है। इंस्टाग्राम आईडी की मदद से पुलिस आरोपी अरुण तक पहुंची।
इंस्टाग्राम आईडी से पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक
आरोपित ने पत्र में इंस्टाग्राम आइडी देकर गलती कर दी। इस आईडी से उसके पास पहुंचना पुलिस के लिए आसान हो गया। पुलिस ने उसमें लिखे मोबाइल नंबर से उसे ट्रैप कर लिया। सीसीटीवी की भी मदद ली गई।