बदायूं। आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने शान से तिरंगा फहराया ध्वजारोहण के बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश के स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना व चौकियों पर संबधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर एसएसपी द्वारा जनपद के पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
कोविड प्रोटोकाल के बीच रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह परम्परागत एवं सादगी के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस बार का स्वतंत्रता दिवस इसलिए भी खास है कि पूरा देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव मना रहा है। इस राष्ट्रीय पर्व का उत्साह सुबह से ही नजर आ रहा है। कलक्ट्रेट पर सुबह डीएम दीपा रंजन ने ध्वजारोहण किया। पुलिस लाईन में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी गई। ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान जन-गण-मन को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गायन किया गया।
एसएसपी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज का दिन गौरव व वैभव का दिन है। देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई है। सभी लोग मास्क लगाकर और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करते नजर आए। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ही कलक्ट्रेट, जिला जेल, विकास भवन, राजकीय महिला कालेज, घंटाघर सहित सभी भवनों पर भव्य सजावट की गई।
इसके अलावा डायल 112 मे नियुक्त पुलिस कार्मियों के उत्कृष्ट कार्य कर पुलिस विभाग का नाम रोशन करने एवं जनता के बीच अच्छा तालमेल व बेहतर पुलिसिंग सेवा प्रदान करने वाले एवं क्राइम ब्रांच में नियुक्त पुलिस कार्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।