कछला। किसानों के फसली ऋण और गन्ना बकाया का भुगतान मुहैया कराने को लेकर कछला में चल रहा भारतीय किसान यूनियन का धरना आज गुरुवार को समाप्त हो गया। तहसीलदार सदर आरपी चौधरी ने गन्ना बकाया भुगतान को लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
कछला में करीबन 15 दिनों से जारी धरने को लेकर भाकियू ने बरेली-मथुरा हाईवे पर जाम लगाने की बात कही थी जिसके बाद आज तहसीलदार आरपी चौधरी ने धरनास्थल पर पहुंचकर यूनियन के नेताओं की समस्याओं को सुना। यूनियन के नेताओं ने एसबीआई मे फसली ऋण की मंजूरी में देरी, रमनगला में किसानों के राशन कार्ड न बनाए जाने, न्योली चीनी मिल पर किसानों का लाखों रुपया बकाया की शिकायत की।
तहसीलदार ने किसान क्रेडिट कार्ड और गन्ना बकाया भुगतान को लेकर कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि किसानों को समस्याओं को जल्द निपटाया जायेगा। उन्होंने कहा गन्ना किसानों का बकाया उनके खातों में भेजने की प्रकिया जारी है। तहसीलदार के आश्वासन के बाद भाकियू ने धरना खत्म कर दिया। भाकियू ने आश्वासन पर कार्रवाई न होने पर अगले महीने से आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान भी किया। इस दौरान राजेश तोमर, गजेंद्र शर्मा, नेत्रपाल शर्मा, नंदराम वर्मा, नत्थूलाल वर्मा, कल्लन आदि मौजूद थे।