उझानी (बदायूं)। रविवार को कस्बे के एक बच्चे की कलाबाजी ने जान ले ली। इलाज के लिए दिल्ली ले जाते वक्त उसकी मौत हो गयी।
नगर के मुहल्ला गौतमपुरी निवासी मिंटू गौतम का 16 वर्षीय लड़का अरुण उर्फ़ अंश गौतम हर सुबह टहलने जाता था। रविवार सुबह करीबन 6 बजे अरुण नगर के महात्मा गाँधी खेल मैदान गया था। इसी दौरान वो फुटबाल के पोल पर पैरों के सहारे लटक गया, बताया जाता है कि लटकने के बाद उसका संतुलन बिगड़ गया जिसकी वजह से वो सिर के बल जमीन पर आ गिरा। जिसकी वजह से गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई। आस पडोस के लोगों ने दौड़कर उससे बात की जिसके बाद उसके घर पर सूचना दी गयी।
खेल मैदान पहुंचकर परिजन उसे लेकर इलाज के लिए दौड़ गए लेकिन नगर के किसी डॉक्टर ने मासूम को देखना भी मुनासिब न समझा। बच्चे के पिता मिंटू गौतम का आरोप है कि उन्होंने तीन बड़े अस्पतालों का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई बाहर नही आयाा। उन्होंने बच्चे को देखा तक नहीं। इस बीच मासूम की हालत बिगडती चली गयी जिसके बाद उसे बदायूं ले जाया गया लेकिन वहाँ डॉक्टर ने बरेली या दिल्ली ले जाने को कह दिया। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर दिल्ली की ओर निकल गए। लेकिन सहसवान तक पहुँचने पर ही दोपहर में उसने दम तोड़ दिया। वहीं पिता का आरोप है कि लटकते वक्त किसी बच्चे ने पोल हिला दिया था जिसकी वजह से हादसा हुआ।
हाईस्कूल की परीक्षा, टिकटॉक का शौक़
अरुण गौतम ने महात्मा गाँधी कॉलेज से इसी साल दसवीं की परीक्षा दी थी। उसे टिकटॉक पर वीडियो बनाने का भी शौक था, टिकटॉक पर मौजूद कई वीडियो में वो स्टंट, कलाबाजी करता हुआ नजर आ रहा है। अपने आखिरी वीडियो में उसने बाजीगर फिल्म के गाने ‘वादों से मैं मुकरता नहीं, मरने से मैं कभी डरता नहीं’ पर डांस किया था। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।