उझानी। नगर में एक निजी अस्पताल में मंगलवार को उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। उसे सर्दी-जुकाम की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है, मासूम की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा भी किया। हालाँकि परिजनों ने फिलहाल तहरीर नही दी है।
मोहल्ला नारायणगंज निवासी विकास साहू के डेढ़ वर्षीय बेटे क्यांश को बीते 4-5 दिनों से सर्दी-जुकाम था। नगर के बदायूं रोड स्थित एक अस्पताल से उसका इलाज चल रहा था। बुधवार शाम को परिजन नियमित तौर में बेटे को डॉक्टर को दिखाने ले गए। वहां मासूम को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। परिजनों का आरोप है कि उपचार के दौरान एक कंपाउंडर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया।
विकास के मुताबिक अस्पताल से दवाई लेने के बाद बच्चे को लेकर घर आए लेकिन घर आने के कुछ ही मिनट बाद क्यांश की हालत बिगड़ने लगी, वो हाथ-पैर पटकने लगा। इसके बाद परिजन से अस्पताल लेकर भागे। आरोप है कि डॉक्टर ने करीबन 10 मिनट तक बच्चे को नहीं देखा। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजन उग्र हो गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।
परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हंगामें के दौरान चिकित्सक और अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी दी, साथ ही कार्रवाई की मांग की। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।