Site icon Badaun Today

उझानी: अतिक्रमण पर चला जेसीबी का पंजा, नालों को अतिक्रमण से कराया गया मुक्त

उझानी(बदायूं)। नगर की विभिन्न सड़कों पर लगने वाले जाम की वजह अतिक्रमण के खिलाफ जिला एवं नगर पालिका प्रशासन ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को बदायूं रोड पर एक साइड के अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त अभियान चला। इस दौरान नाले नालियों पर व्यापारियों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन ध्वस्त कर दिया गया।

मंगलवार दोपहर उपजिलाधिकारी एसपी वर्मा, नगर पालिका ईओ जेपी यादव, थाना प्रभारी हरपाल बालियान के नेतृत्व में बदायूं रोड पर मुख्य चौराहा से पंजाब नेशनल बैंक तक पालिका टीम के द्वारा अभियान चलाया गया। पालिका टीम ने नाले पर अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। साथ ही फुटपाथ घेर कर बनाई गईं सीढि़यों को भी तोडा गया। अतिक्रमण के दौरान लोगों ने निर्माण को टूटने से रोकने के लिए गुजारिश भी की लेकिन उनकी एक न सुनी गई। करीबन तीन चले इस अभियान के बाद सड़क की चौड़ाई काफी बढ़ गई।

बाजार में मची अफरा तफरी
अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते पालिका की जेसीबी जैसी ही मुख्य चौराहे पर आकर खड़ी हुई तो बाजार में अफरा तफरी मच गयी। लोग खुद ही अपना सामान लेकर भागने लगे। दुकानदारों ने अपना सामान अंदर समेट लिया वहीं फुटपाथ पर सब्जी, फल बेचने वाले भी गायब हो गए। कई दुकानदारों ने नुकसान से बचने के लिए खुद ही नाले-नालियों पर लगाई गई पटियों को उखाड़ लिया।

व्यापारी ने खड़ी की नाले के ऊपर दो मंजिला दुकानें
अभियान के दौरान प्रशासन उस वक्त हैरान रह गया जब उसकी नजर दो दुकानों पर पड़ी, यहाँ एक व्यापारी ने अपनी दो मंजिला दुकानें नाले के ऊपर खड़ी कर दी है। पालिका टीम ने फिलहाल फुटपाथ पर बनी स्लैब तोड़ दी है, साथ ही अवैध अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी है।

 

हाथ में ईंट लेकर दुकान में खड़ा हुआ व्यापारी का बेटा
अवैध निर्माण तोड़ने में दुकानदारों से नोंकझाेंक भी हुई। दरअसल अभियान की शुरुआत से ही एक व्यापारी के बेटे ने अपनी नाराजगी जाहिर की, इस दौरान उसकी बहस पालिका कर्मचारियों से हो गयी। जेसीबी जब उसकी दुकान तक पहुंची तो युवक हाथ में ईंट लेकर दुकान में खड़ा हो गया। युवक पर थाना प्रभारी की नजर पड़ी तो तुरंत उसके पास पहुँच गए जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

अतिक्रमण हटा तो गंदगी से पटे दिखे नाले
नगर में अतिक्रमण को लेकर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार एनाउंसमेंट कराया जा रहा है इसके बावजूद लोग सड़क, फुटपाथ पर अतिक्रमण से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। प्रतिष्ठान भले ही पीछे होता है लेकिन उसका सामान फुटपाथ पर लगाना कुछ लोगों ने फैशन बना दिया है। फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण आम पब्लिक को रोड पर गाड़ी पार्क करनी पड़ती है। जिससे जाम के हालत बन जाते हैं। साथ ही नालों पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण भी कर लिया है जिसकी वजह से सफाई होने का कोई रास्ता नहीं बचा है, नाले चोक हो गये हैं। सफाई न होने के कारण नाला बरसात में ओवरफ्लो हो जाता है। पालिका की कार्रवाई के बाद नाले खुले तो प्लास्टिक, शराब की बोतल समेत तमाम गंदगी और कीचड़ से पटे हुए नजर आए।

कछला रोड पर फिर से वही हालत
बीते 15 दिन पहले कछला रोड पर अभियान चलाया गया था। व्यापारियों के साथ नगर पालिका सभागार में मीटिंग भी हुई इसके बावजूद अब फिर से इस रोड पर लगभग पहले जैसा अतिक्रमण हो गया है। दुकानदारों ने अपना सामान फुटपाथ पर लगा लिया है।

अतिक्रमण पर लग सकता है जुर्माना
अतिक्रमण हटते ही सड़क का नजारा बदला सा दिखने लगा। अन्य दिनों की अपेक्षा सड़क चौड़ी व सुंदर दिख रही थी। सड़क के किनारे का भाग खाली हो जाने से लुक ही बदल गया है। जिसकी आमजन सराहना करते दिखे। हालांकि अतिक्रमण के खिलाफ पूर्व में भी कई बार अभियान चला लेकिन कुछ दिन बाद फिर से हालत ज्यों का त्यों हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि नगर पालिका अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई पर कर सकती है, पालिका की एक टीम बाजार में भ्रमण कर चालान काटेगी।

जारी रहेगा अभियान
अधिशासी अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत आज नाली-नालों के ऊपर स्लैब्स और पक्का कब्जा ध्वस्त कराया गया है। शासन के सख्त निर्देश है कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में रहना नहीं चाहिए। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जल्द ही नगर पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा।

Exit mobile version