उझानी (बदायूं)। तुलाराम मंदिर के नवीन जीर्णोद्धार पर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान धूमधाम से मनाया गया। प्राण प्रतिष्ठा के लिए गुरुवार को नगर में कलश यात्रा निकाली गयी। भंडारा का भी आयोजन हुआ जिसमें देर शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
साहूकारा मोहल्ले के तुलाराम मंदिर के नवीन जीर्णोद्धार पर प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। अध्यक्ष विजय गोपाल वार्ष्णेय की देखरेख में समारोह के आज अंतिम दिन नगर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। प्रतिमायें आकर्षक झांकी भी सजाई गई थी, जिसे भव्य रथ पर विराजमान किया गया था। पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार भी किया गया था। शोभायात्रा में शामिल कलाकार देवी देवताओं का रूप धारण कर चल रहे थे। कलश शोभायात्रा के लिए पवित्र जल अपने सिर पर रखकर महिलाएं गाजे बाजे संग नाचते हुए श्रद्धा पूर्वक नगर भ्रमण किया। रास्ते में लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया और प्रसाद बांटा।
शोभायात्रा मंदिर पहुंचकर धार्मिक कार्यक्रम के रूप में विसर्जित हुई। शोभायात्रा में सिडको अध्यक्ष और दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा, बदायूं पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल, बिल्सी पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय भी शामिल हुए, उन्होंने पंचमुखी हनुमान मंदिर में यजमानों के साथ आरती की। इस मौके पर अंकुर वार्ष्णेय, योगेश प्रताप सिंह, किशन चन्द्र शर्मा, कमलेश वार्ष्णेय, मीनू वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय, पूरन लाल वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।