उझानी (बदायूं)। उझानी में गुरूवार को एक किशोर का शव रेल की पटरी पर मिला। परिजनों ने नगर के ही एक युवक पर विवाद के बाद ले जाकर रेल की पटरी पर फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
नगर के मुहल्ला साहूकारा निवासी मोहित वार्ष्णेय उर्फ लालू(18) पुत्र जवाहर लाल वार्ष्णेय का शव संदिग्ध अवस्था में अढौली फटाक के नजदीक पटरी पर मिला। ट्रेन की चपेट में आने से काफी दूर तक किशोर खिंचता चला गया। मृतक के भाई हर्षित के मुताबिक मोहित ने करीबन 2 बजे कॉल कर उसे बताया था कि वो रोहित गुप्ता पुत्र पुरषोत्तम गुप्ता की दुकान पर उधारी का तगादा करने गया था लेकिन रोहित ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसे जबरन कहीं ले जा रहे हैं।
हर्षित ने बताया कि मोहित की कॉल के बाद उसका फोन बंद हो गया। उसे तलाशते हुए हम रोहित की दुकान पर पहुंचे लेकिन वहां कोई नहीं था। मोहित से बातचीत के दौरान मोबाइल पर ट्रेन की आवाज सुनाई दी थी इसीलिए हम अढौली फाटक पर पहुँच गए जहाँ मोहित का शव मिला। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल विनोद चाहर ने बताया कि इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, मामले की जांच की जा रही है।