बदायूं। लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में जुटे प्रशासन ने आज एक अनोखी पहल की। शहर के पुलिस लाइन मैदान में रविवार सुबह मतदाता जागरूकता अभियान के लिए मूंछ वाले व्यक्तियों द्वारा विशाल रैली निकाली गई। जिलाधिकारी ने जिलावासियों से 23 अप्रैल को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड से जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने जिले के मूंछ वाले व्यक्तियों के साथ पैदल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। पुलिस लाइन मैदान से मतदाता जागरूकता रैली पुलिस लाइन चौराहा, बदायूं क्लब, रोडवेज चौराहा, लावेला चौक, अस्पताल रोड़, कचहरी, जेल रोड़ से होकर गुजरी। राहगीरों से वोट डालने की अपील की गयी। नारे दिए गए कि पहले करें मतदान, फिर करें जलपान, जन जन की बारी, अब मतदान की बारी जैसे नारे दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि 23 अप्रैल देश का महा त्यौहार के दिन सभी मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागिता निभाएं।
उन्होंने कहा कि सभी के घरों में अन्य त्योहारों की तरह मतदान त्यौहार के दिन मताधिकार का प्रयोग करने के बाद अच्छे अच्छे पकवान बना कर खाएं। उन्होंने कहा कि जितने भी इस विशाल रैली में मूंछ वाले व्यक्ति आए हैं उनकी जिम्मेदारी है कि अपने अपने गांव में सभी लोगों को शांतिपूर्वक मतदान कराने में योगदान करें। उन्होंने कहा कि बिना पैसा खर्च किए सभी लोग अपने मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करके अपने जनपद का नाम देश एवं विश्व में रोशन कर सकते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जितने भी रैली में मूंछ वाले व्यक्ति आए हैं वह सभी अपने अपने गांव के कोतवाल हैं, सभी लोंग सुनिश्चित करेंगे कि शांतिपूर्ण ढंग एवं भाईचारा बनाकर गांवों में मतदान कराएंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपनी इच्छा अनुसार मत का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए आपस में कोई भी लड़ाई झगड़ा न करें। मूंछ तो लोगों की शान होती है इसको बरकरार रखना कहीं पर किसी प्रकार का आपस में मतभेद न होने पर पाए।
इस दौरान डीईओ एवं एसएसपी ने लगभग 22 अच्छी मूंछ वाले लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।